खैरथल-तिजारा। 27 मार्च कृषि उपज मण्डी समिति, खैरथल में आज मण्डी यार्ड में कार्यरत अनुज्ञापत्रधारी पल्लेदार, हम्माल और तुलारा के लिए प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा बीमा योजना में पंजीकरण हेतु विशेष शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक और यूको बैंक के प्रतिनिधियों ने अपनी सक्रिय भागीदारी निभाई।

शिविर के दौरान मण्डी सचिव सुरेन्द्र कुमार सैनी और एलडीएम अनुपम नैंथानी ने बीमा योजनाओं के लाभों के बारे में उपस्थित लोगों को जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर 11 पल्लेदारों ने इन दोनों योजनाओं में पंजीकरण करवाया।

मण्डी सचिव सुरेन्द्र कुमार सैनी ने बताया कि पल्लेदारों और हम्मालों के जीवन को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से यह पहल की गई है। इससे पहले, 11 मार्च को आयोजित एक अन्य शिविर में 92 पल्लेदारों ने बीमा योजनाओं में पंजीकरण करवाया था।

इन योजनाओं के माध्यम से न्यूनतम प्रीमियम पर बीमा सुरक्षा प्रदान की जाती है, जिससे पल्लेदारों और उनके परिवारों को आकस्मिक घटनाओं से आर्थिक सुरक्षा मिलती है। मण्डी समिति खैरथल द्वारा समय-समय पर इस प्रकार के बीमा शिविरों का आयोजन कराया जाता है।

रिपोर्टर मुकेश कुमार शर्मा

Oplus_131072