ट्रेनी आईपीएस ने थाना परिसर में ईद व नवरात्र को लेकर धर्मगुरु व इमामों के साथ ली मीटिंग

बरेली। फतेहगंज पश्चिमी में गुरुवार को थाना परिसर में अलविदा ईद व नवरात्र को लेकर पीस कमेटी मीटिंग आयोजित की गई।
ट्रेनी आईपीएस मेविश टॉक की अध्यक्षता में हुई बैठक में धर्मगुरु, मस्जिदों के इमाम व गणमान्य लोग शामिल हुए।
ट्रेनी आईपीएस मविश टॉक ने लोगों से कहा कि आपस में मिलजुलकर त्योहार मनाए
उन्होंने पूर्व से चली आ रही परंपराओं का पालन करने की अपील की साथ ही नई परंपराएं न डालने का आग्रह किया।
यदि किसी तरह का कोई बाद विवाद या आपस में मनमुटाव हो तो तत्काल पुलिस को सूचना दे ताकि समय रहते उसका समाधान किया जा सके
थाना प्रभारी प्रदीप चतुर्वेदी ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की। उन्होंने कहा कि किसी भी समस्या पर तुरंत पुलिस को सूचित करें
मीटिंग में एसएसआई विश्वदेव सिंह के अलावा सभी मस्जिदों के इमाम, धर्मगुरु, एडवोकेट इमरान अंसारी, शरीफ अजहरी, सरदार अंसारी, मयंक गंगवार सहित तमाम लोग मौजूद रहे।