प्रदेश सरकार के ‘‘सेवा, सुरक्षा व सुशासन की नीति‘‘ के 8 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित तीन दिवसीय मेले/प्रदर्शनी के तीसरे व अंतिम दिन के पहले सत्र में व्यापारियों और उद्यमियों को किया गया सम्मानित

उद्योगों के विकास में प्रदेश सरकार की नीति, भयमुक्त वातावरण, निर्बाध विद्युत आपूर्ति, आवागमन के समुचित साधन बने सहायक

भारत माता की जय का अर्थ भारत में रहने वाली सभी जनता की जय-पशुधन मंत्री  

जिला, तहसील, विकास खण्ड व नगर निकायों सहित कुल 41 स्थानों पर कार्यक्रम हुए आयोजित, आमजन योजनाओं का उठाया लाभ-जिलाधिकारी

बरेली, 27 मार्च। पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह जी की गरिमामयी उपस्थिति में प्रदेश सरकार के ‘‘सेवा, सुरक्षा व सुशासन की नीति‘‘ के 8 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जी0आई0सी0 ऑडिटोरियम में जनपद के स्तर पर तीन दिवसीय मेले/प्रदर्शनी के तीसरे व अंतिम दिन जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार के कुशल निर्देशन में आज व्यापारी उद्योग से सम्बंधित थीम पर आधारित कार्यक्रमों का दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया गया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए पशुधन मंत्री जी ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश सरकार के आठ वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर 25 मार्च से 27 मार्च 2025 तक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। यह बहुत गर्व की बात है कि कानपुर व आगरा के बाद बरेली का उद्योगों में तीसरे स्थान है। मंत्री जी ने सूचना विभाग द्वारा केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं/उपलब्धियों को प्रदर्शित करते हुए लगायी गयी प्रदर्शनी की प्रशंसा करी और जल बचाओ का संदेश देते हुए लोगो से जल बचाने की अपील की। मंत्री जी ने कहा कि बेहतर सुरक्षा/बेहतर स्वास्थ्य/बेहतर शिक्षा/अविरल नदियां/साफ गांव-शहर इन्हीं बात पर सरकार का फोकस है यह राजनीति का स्वर्ण युग है। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री जी कर्मयोगी और मुख्यमंत्री जी जन्म योगी है।

पशुधन मंत्री   ने कहा कि प्रदेश में ऐसे अपराधी थे, जिनके केस जज सुनने से मना कर देते थे, वकील मना कर देते थे, पुलिस डरती थी और आज अपराधी धूल में मिलाये जा रहे हैं। पहले गाय कसाई को देखकर कांपती थी आज कसाई गाय को देखकर कांपता है। उन्होंने कहा कि जीडीपी बढ़ाने के लिए सुरक्षा, सड़क, विद्युत की आवश्यकता है और हम इस दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। बरेली में इंडस्ट्रियां लग रही हैं इस क्रम में डेयरी इंडस्ट्री, एथनाल मिल, डालमिया का चीनी मिल यहां स्थापित हुआ है, यह बहुत अच्छी बात है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में अब 16 एयरपोर्ट हैं, रेलवे, रोडवेज व एक्सप्रेस वे बन रहे हैं, जिनसे उद्योगों को अवसर मिल रहे हैं। गांव में 18.5 घण्टे, तहसील में 22.5 घण्टे व जनपद में 24 घण्टे बिजली आती है। उद्योग और कृषि के लिए र्स्वीणम युग है। अयोध्या में भव्य राम मंदिर बना गया है और राम मंदिर ने भी जीएसटी जमा की है। देश को वन ट्रिलियन डॉलर इकोनामी बनाने के लिए खेती, उद्योग और पशु एक-दूसरे के पूरक हैं। दुनिया में भारत और देश में उत्तर प्रदेश दुग्ध उत्पादन में नम्बर वन पर है। मा0 मंत्री जी ने अपने विभाग की योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि देशी गाय खरीदने पर 40 हजार का अनुदान है। मुर्गी पालन व बकरी पालन की भी जानकारी दी। उन्होंने भारत माता की जय का अर्थ बताया कि भारत में रहने वाली सभी जनता की जय।  

जिलाधिकारी ने पूरे समय कार्यक्रम में उपस्थित रहकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और। पशुधन मंत्री को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत/अभिनन्दन किया गया व कार्यक्रम के समापन के उपरांत आगन्तुको का स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। उद्यमियों को सम्मान पत्र, छात्रों को टैबलेट व नवचयनित आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को नियुक्ति पत्रों का वितरण किया गया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि तीन दिवसीय मेले का यह प्रथम सत्र है यह जनपद स्तरीय मेला है ऐसे ही जनपद की छः तहसील, 15 विकास खण्ड व 20 नगर निकाय में भी कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। इन मेलों में एक लाख से अधिक लोगों ने प्रतिभाग किया है, हजारों नये लाभार्थी चिन्हित किये गये हैं। विभिन्न योजनाओं का प्रचार-प्रसार कर जो लाभार्थी छूट गए हैं उन्हें चिन्हित कर लाभान्वित किया जा रहा है और कार्यवाही निरंतर चलती रहेगी। जो लोग यहां नहीं पहुंच पाये हैं उन्हें आप द्वारा योजनाओं की जानकारी मिलें। जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री युवा रोजगार अभियान योजना की जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना के अन्तर्गत 1300 से अधिक लोगों ने आवेदन किया है और 750 से अधिक लोगों लोन उपलब्ध कराया जा चुका है। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर भी आयोजित किया गया है और संस्कृति विभाग की टीमों द्वारा सुंदर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी जा रही है।

स अवसर पर मंत्री व जिलाधिकारी के करकमलों से जनपद बरेली में सर्वाधिक जीएसटी देने वाली फर्म मै0 वृन्दावन वेबरेज प्रा0लि0 के दीपक भूटानी, मै0 लक्ष्मी एग्रो इंडिया प्रा0लि0 के अरुण गुप्ता एवं मै0 कोरल मोटर्स प्रा0लि0 के अजय अग्रवाल को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

उद्योग जगत की जानी पहचानी हस्तियों सम्भागीय अध्यक्ष लघु उद्योग भारती एस0के0 सिंह, अध्यक्ष औद्योगिक आस्थान भोजीपुरा अजय शुक्ला, अध्यक्ष औद्योगिक आस्थान सी0बी0 गंज राजेश गुप्ता, अध्यक्ष मै0 सेंट्रल यू0पी0 चैम्बर ऑफ कॉमर्स राजीव सिंघल, अध्यक्ष आई0आई0ए0 मयूर धीरवानी, अध्यक्ष लघु उद्योग भारती बरेली उन्मुक्त संभव शील, प्रदेश उपाध्यक्ष आई0आई0ए0 दिनेश गोयल को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

भूमि पर आए परियोजनाओं के इन्वेस्टर एसआरएमएस ट्रस्ट के देव मूर्ति के पुत्र आदित्य मूर्ति, फ्यूचर यूनिवर्सिटी से मुकेश कुमार गुप्ता, नन्दी बिल्टेक से भावेश अग्रवाल, कार्बन सर्किल प्रा0लि0 से आशुतोष सिन्हा, इंवर्टिज यूनिवर्सिटी से डॉ0 उमेश गौतम के प्रतिनिधि, वृंदावन बेवरेज प्रा0लि0 से प्रकाश लधानी, जेएचएम इन्फ्राहोम से जयदीप लुनियल, कृषि डिस्क प्रा0लि0 से धर्मेन्द्र कुमार को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर नवचयनित आंगनबाड़ी कार्यकत्री भानुवती देवी, शबनम, विमला, दीक्षा शर्मा, नूरी बी एवं सत्यवती को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। राजकीय काष्ठ कला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के छात्रों सुनील कुमार, सौरभ कुमार, प्रिया तिवारी, आरती मौर्या, शोभित कश्यप, हिमांशु शर्मा, मो0 समीर खान व संजीव कुमार को टैबलेट प्रदान किया गया।

इस अवसर पर प्रदेश सरकार के आठ वर्ष में हुए विकास कार्यों पर आधारित विशेष लघु फिल्म का प्रदर्शन किया गया। केन्द्र सरकार के 10 वर्ष तथा प्रदेश सरकार के आठ वर्ष की उपलब्धियों तथा जनहित में क्रियान्वित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं/परियोजनाओं/कार्यों पर आधारित चित्र प्रदर्शनी का आयोजन सूचना विभाग द्वारा किया गया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया।

इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा जन कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित स्टॉल लगाए गए, जिसका मा0 पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री व अन्य मा0 जनप्रतिनिधिगण व अधिकारियों तथा जनसामान्य द्वारा अवलोकन किया गया।

इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों में मा0 जिलाध्यक्ष भा0ज0पा0 आंवला आदेश प्रताप सिंह, समाज सेवी अनिल कुमार, अधिकारियों में जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार, मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, एस0पी0 सिटी सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।