किसानों से विनम्रता से पेश आएंगे, पेयजल की व्यवस्था करने के साथ ही बैनर लगाकर लोगों को जागरूक किया जाए, मणिकानंदन ए -आरएफसी

खाद एवं रसद विभाग की ओर से संजय कम्युनिटी हाल में गेहूं खरीद को लेकर लगाए गए केंद्र प्रभारी के प्रशिक्षण के कार्यशाला का आयोजन मंडल आयुक्त सौम्या अग्रवाल व संभागीय खाद्य नियंत्रक RFC मणिकानंदन ए की अध्यक्षता में हुआ इसमें खाद एवं रसद विभाग के प्रमुख सचिव रणवीर प्रसाद ने भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रतिभाग करके गेहूं खरीद के बारे में बताया इसमें क्रय नीति के अनुसार केंद्र प्रभारियों को क्या करना है और क्या नहीं करना हैँ जैसे बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया और निर्देश दिए गए, कमिश्नर सौम्या अग्रवाल ने कहा कि केंद्र प्रभारी कटाई से पहले ही किसानों के यहां जाकर सरकारी केंद्र पर गेहूं की क्रय विक्रय करने के लिए प्रोत्साहित करें गेहूं का अवैध भंडारण करने पर कार्रवाई की जाए, आरएफसी मांकनंदन ए ने गेहूं खरीद के बारे में बताया कि 17 मार्च से खरीद शुरू हो चुकी है जो 15 जून तक चलेगी गेहूं समर्थन मूल्य ₹2425 रुपए प्रति क्विंटल के दर से खरीदा जाएगा इसके लिए मंडल में लगभग 600 गेहूं के केंद्र खोले गए हैं, इसमें बरेली में 131 बदायूं में 113 पीलीभीत में 138 और शाहजहांपुर में सर्वाधिक 197 क्रय केंद्र स्थापित किए गए हैं केंद्र सुबह 8:00 से रात 8:00 बजे तक खुलेगी, क्रय केंद्र प्रभारियों को निर्देश दिए गए कि किसानों का अभिवादन करने के साथी विनम्रता से पेश आएंगे किसानों के लिए पेयजल की व्यवस्था करने के साथ ही बैनर लगाकर लोगों को जागरूक किया जाएगा किसानों से किसी तरह की अनुचित मांग नहीं की जाएगी किसानों को केंद्र से बेवजह है लौट आया नहीं जाएगा, शिकायत मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी,

केंद्रों पर गेहूं बेचने के लिए किसानों के पंजीकरण के मामले में बरेली मंडल यूपी में पहले स्थान पर..

बरेली। सरकारी खरीद केंद्रों पर गेहूं बेचने के लिए किसानों के पंजीकरण के मामले में बरेली मंडल यूपी में पहले स्थान पर है। अयोध्या दूसरे और गोरखपुर तीसरे स्थान पर है। पहली मार्च से पंजीकरण हो रहे हैं। अप्रैल के पहले सप्ताह में गेहूं की आवक होगी तब तक पंजीकरण का सिलसिला चलता रहेगा।


अगर बरेली मंडल के जनपदों की बात करें तो बदायूं में सबसे कम और पीलीभीत जिले में सबसे अधिक पंजीकरण हुए। बरेली मंडल में 45,237 किसानों ने पंजीकरण कराए हैं। मंडल के जनपदों में पीलीभीत में 16,260, बदायूं जिले में 2627, शाहजहांपुर में 16069 और बरेली जिले में 10,281 किसानों ने भुगतान के लिए पंजीकरण कराया है।

यूपी के 18 मंडलों में मेरठ सबसे नीचे है। प्रदेश में 2,71,998 पंजीकरण हुए। इसमें अयोध्या में 31,691 और गोरखपुर में 24,358 पंजीकरण हुए हैं। आजमगढ़ में 24,297, मिर्जापुर में 23597, वाराणसी में 21367, देवीपाटन में 20588, लखनऊ में 18473, प्रयागराज में 14336, कानपुर में 11374, मुरादाबाद में 10952, बस्ती में 6972, सहारनपुर में 5527, अलीगढ़ में 5245, चित्रकूट में 2939, आगरा में 2709, झांसी में 1943 और मेरठ में 396 किसानों ने पंजीकरण कराए हैं।
क्षेत्रीय खाद्य नियंत्रक मनिकंडन ए ने बताया कि पिछली बार दो लाख मीट्रिक टन खरीद पूरे मंडल में की की गई थी। यह यूपी की कुल खरीद का बीस फीसदी था। अबकी बार इससे अधिक खरीद होगी। मंडल में 600 क्रय केंद्र बनाए गए हैं। ।

slot thailand