
बदायूं। भारतीय किसान यूनियन टिकैत ने मालवीय आवास गृह पर मासिक पंचायत के दौरान में होली मिलन समारोह रखा। जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे सैकड़ो की संख्या में हरी टोपी धारी पहुंचे। उझानी से जिला उपाध्यक्ष रामकुमार शर्मा के साथ विद्युत विभाग द्वारा मारपीट का मुद्दे को लेकर आक्रोशित भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी ने सिटी मजिस्ट्रेट सुरेश पाल को ज्ञापन सौंपा।
विद्युत कर्मियों पर मुकदमा दर्ज करने को सिटी मजिस्ट्रेट ने आदेश दिया है रामकुमार शर्मा की तरफ से विद्युत विभाग के जेई पर मुकदमा दर्ज होना चाहिए जिला उपाध्यक्ष रामकुमार शर्मा घायल अवस्था में पंचायत स्थल मालवीय आवास गृह पर पहुंचे।
मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना व मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष चौधरी सौदान सिंह व जिला अध्यक्ष रामाशंकर शंखधार ने कहा जिस तरह विद्युत कर्मचारियों द्वारा किसानों के साथ अत्याचार किया जा रहा है इस तरह मारपीट की जा रही है प्रशासन को इस तरफ ध्यान दे रही है आखिर हम चोर नहीं है विद्युत कर्मचारी अधिकारियों द्वारा करोड़ों रुपए की विद्युत की चोरी की जा रही है इसकी पोल पट्टी खोली जाएगी। मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना ने कहा उझानी विद्युत घर मेरे गांव

सिरसौली के अंतर्गत आता है। मेरे घर में 2010 से ताले पड़े हुए हैं कनेक्शन काटने की कई दर्जन चिट्ठी देने के बाद भी कनेक्शन नहीं काटा विद्युत अधिकारियों द्वारा 2021 में पीडी बनाने के लिए जांच करके रिपोर्ट लिखित दी थी उसके बाद विभाग ने पत्रावली गायब कर दी क्योंकि जिस पटल पर बाबू काम कर रहा था मोटे पैसों की मांग की गई आखिर कहां है पीडी इस अवसर पर जिलाध्यक्ष रामाशंकर शंखधार ने कहा विद्युत विभाग में बड़े-बड़े घोटाले हैं अब विद्युत विभाग से दो दो हाथ होंगे। उन्होंने कहा कनेक्शन से लेकर विद्युत ट्यूबवेल कनेक्शन पर हजारों की रिश्वत खुले आम वसूली जाती है चोरी से ट्यूबवेल चलवाए जाते हैं जिसकी हजारों रुपए प्रति माह वसूली की जाती है इस अवसर पर मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष चौधरी सौदान सिंह गरजे उन्होंने कहा किसानों को तबाह करने के लिए विद्युत विभाग काफी है क्योंकि विद्युत विभाग और किसानों का चोली दामन का साथ है। इस अवसर पर जिला महासचिव नरेंद्र कुमार सक्सेना, मंडल सचिव विनोद बाबू सक्सेना, सदर तहसील अध्यक्ष अर्जुन सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष ठाकुर अजय पाल सिंह, ब्लॉक सलारपुर अध्यक्ष पप्पू सैफी, विजयपाल प्रजापति, साबिर हुसैन, ब्लॉक म्याऊं युवा ब्लॉक अध्यक्ष सुनील शर्मा, भूपेंद्र सिंह, कल्याण सिंह राठौर, कृपाल सिंह, नन्हे सक्सेना, शराफत अली, कल्लन मिया, तहसील अध्यक्ष सहसवान, नत्थू लाल यादव, वजीरगंज ब्लॉक अध्यक्ष राजेश्वर सिंह यादव, युवा जिला अध्यक्ष अमरपाल सिंह यादव, उझानी नगर अध्यक्ष चंद्र मोहन वर्मा, गंगा सिंह शाक्य, माखन लाल पाली, अजब सिंह राजपूत, इरफान अली, भागम यादव, चरण सिंह आदि लोग मौजूद रहे।






