Oplus_131072

सहसवान। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सैफुल्ला गंज निवासी जय गोपाल मिश्रा ने कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में बताया की दबंग किस्म के व्यक्ति सौरभ, गौरव तमंचों के बल पर उनके अबचक को बंद करने पर उतारू है और मारपीट पर उतारू है दोनों युवकों ने बुधवार को करीब 10:बजे की है प्रार्थी कथा करके घर आया तो देखा कि उक्त लोग प्रार्थी के अबचक को जबरिया पाठ

रहे थे जिसको प्रार्थी ने मना किया तभी उक्त लोग प्रार्थी को मां बहन की बुरी बुरी गालियां देने लगे और गालियां देते हुए प्रार्थी के घर में घुस आए तथा गौरव ने प्रार्थी को पक्का देकर गिरा दिया लात घुसे मारे तभी प्रार्थना की पत्नी कमलेश व प्रार्थी के बेटे की पत्नी प्रगति व प्रार्थी के बेटे शुभम ने प्रार्थी को बचाना चाहा तो उक्त लोगों ने प्रार्थी के बेटे को भी लात घुसो से मारा पीटा तभी मोहल्ले के काफी लोग आ गए गौरव सौरभ ने तमंचे निकाल लिए और कहने लगे अगर किसी ने हमसे उलझने की हिम्मत की तो जिंदा नहीं बचोगे प्रार्थी डर गया उपरोक्त दोनों युवक जबरिया प्रार्थी की रोशनी व प्रणाली बंद कर रहे हैं प्रार्थी ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। मोहल्ले वासियों ने बताया लगभग पौने दो वर्ष पहले कोतवाली पुलिस के होमगार्ड बाजार विल्सन गंज में चौराहे पर

ड्यूटी कर रहे थे इसी बीच सौरव अपनी गाड़ी लेकर आया और होमगार्ड से बदसलूकी करने लगा जब होमगार्ड ने इसका विरोध किया तो वह उनसे गाली गलौज करते हुए होमगार्ड की कुर्सी उठाकर गाड़ी में डालकर ले गया उसके बाद समस्त होमगार्ड इकट्ठा होकर कोतवाली पहुंचे और सौरभ को पुलिस ने हिरासत में ले लिया बाद में कुछ लोगों के कहने पर 151 में चालान कर दिया। दूसरी घटना पड़ोस में ही रहने वाले माहेश्वरी परिवार के ऊपर भी सौरभ और गौरव ने प्राण घातक हमला किया था जिसका मुकदमा न्यायालय में चल रहा है,इसको लेकर पीड़ित परिवार न्याय के लिए दर-दर भटक रहा है।

Oplus_131072