सम्भल । पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई के कुशल निर्देशन में थाना एएचटी व बाल श्रम जनपद सम्भल की संयुक्त टीम द्वाराबाल श्रम उन्मूलन अभियान

चलाया गया है।l,इस अभियान के अंतर्गत थाना बहजोई क्षेत्र में पडने वाले विभिन्न भट्टो को चेक किया गया, श्रमिकों से पूछताछ की गई है,कि उनके बच्चे या कोई

अन्य श्रमिक 18 वर्ष से कम आयु का तो कार्य नहीं कर रहा है तथा आप लोगों से यहां जबरन कोई कार्य तो नहीं

कराया जा रहा है,सभी श्रमिकों को बाल श्रम उन्मूलन व बाल विवाह अधिनियम के बारे में जागरूक किया गया है,तथा भट्टा मालिकों से इस आशय का प्रतिशपथ- पत्र

लिया गया है कि भट्टे पर कोई बाल श्रम तथा बाल मजदूरी नहीं कराई जाएगी।
सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट






