कादरचौक। कस्बा कादरचौक के रहने वाले अंकित यादव पुत्र जयचंद्र सिंह की मोटरसाइकिल पैट्रोल पंप से चोरी हो गई उन्होंने बताया कि 17/03/2025 को वो अपनी मोटरसाइकिल पैट्रोल पंप के कुछ दूरी पर खड़ी

करके अपने खेत में काम करने लगे शाम के 5:15 बजे की बात है उन्होंने बताया कि मेरा खेत सरदार पैट्रोल पंप से कुछ दूरी पर है इसलिए उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल नंबर UP24AK9776 नीले कलर की अपाचे खड़ी करके काम करने लगा इतने में अज्ञात चोरों ने

मोटरसाइकिल चोरी करके ले गए काफी देर तक तलाश करने के बाद भी कोई पता नहीं लगा पीड़ित ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है ।
रिपोर्टर शिव प्रताप सिंह






