
आयुक्त बरेली मंडल, बरेली ने आज कलेक्ट्रेट बरेली का किया निरीक्षण
एल.बी. सी. तथा एल.आर.सी का कार्य उचित न पाए जाने पर दण्डात्मक कार्यवाही करने के दिए निर्देश
बरेली 19 मार्च। आयुक्त बरेली मंडल, बरेली सौम्या अग्रवाल ने आज कलेक्ट्रेट बरेली का निरीक्षण किया।

मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल ने आज कलक्ट्रेट के सभी पटलों का निरीक्षण किया। लेखपालों का रिकॉर्ड पूरा नहीं होने पर नाराजगी जताई। मंडलायुक्त ने अभिलेखों के रखरखाव, साफ-सफाई आदि को देखा। अलमारी खुलवा कर पत्रावलियों के संबंध में संबंधित जानकारी कर दिशा निर्देश दिए। पटल सहायकों को निर्देशित किया कि सभी पत्रावली सत्रवार रखी जाएं ताकि कोई पत्रावली आवश्यक हो तो तुरंत जानकारी मिल सके। रिकॉर्ड रूम के निरीक्षण के दौरान डिजिटलाइजेशन पर जोर दिया । साथ ही रिकॉर्ड रूम में और अलमारी बनाने के निर्देश दिए जिससे की जमीन पर रखे हुए अभिलेख को भी ऊपर रखा जा सके..

लाइसेंस रिन्यूअल का डाटा बनाने के निर्देश..
शस्त्र अनुभाग का निरीक्षण कर कहा कि कोई भी फाइल पेंडिंग न हो, उन्होंने असलाह रिन्यूवल का कार्य देख रहे पटल सहायक को निर्देश दिए कि शास्त्रों के रिन्यूवल की पेंडेंसी अधिक रहती है, इसमें सुधार किया जाए। साथ ही कमिश्नर ने निर्देश दिए कि कितने लाइसेंस आपके पास हैं कितने रिन्यूबल दिए जा रहे हैं कितने लोग रिन्यूबल नहीं करा रहे हैं इसका भी रिकॉर्ड रखा जाए जिससे कि एक ज्ञात हो कि कितने निष्क्रिय लाइसेंस है..राजस्व लेखाकार को निर्देश दिया कि राजस्व का मिलान कर आंकड़े ठीक करे।

आयोग से आ रही शिकायतों की पेंडेंसी अधिक होने पर सुधार करने के निर्देश..
निरीक्षण में उन्होंने समस्त पटलों कि कार्य व्यवस्था को बारी-बारी से देखा। निरिक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि आयोग से आ रही शिकायतों की पेंडेंसी अधिक है, जिसमें सुधार करने की आवश्यकता है, अतः संबंधितो को शीघ्रता से निस्तारण किये जाने के निर्देश दिए गए।
निरिक्षण के दौरान समस्त संबंधित अधिकारियो को निर्देश दिए गए कि कर्मचारियों की सर्विस बुक तथा जीपीएफ पासबुक संभाल के रखी जाए। निरीक्षण में समस्त संबंधित पटल सहायकों को निर्देश दिए गए की सभी रजिस्टरों को निरंतर अपडेट किया जाए।

पटल सहायकों को पुराने प्रकरणों को शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश..
निरीक्षण के दौरान पटल सहायकों को पुराने प्रकरणों को शीघ्र निस्तारित साथ ही जितने भी निरीक्षण हुए हैं उसे रजिस्टर में चढाकर उनकी अनुपालन आख्या भी अंकित करने व एक साल से पेंडिंग होने की स्थिति में है उसे अलग से चढ़ाये जाने के निर्देश दिए गए।
कलेक्ट्रेट के समस्त अधिकारियों को निर्देश दिए गए की जब भी निरीक्षण करें संबंधित पटल सहायक किस पद पर है और वह क्या कार्य देख रहा है इसकी भी जानकारी ले।

गाना सुन रहा है बाबू को निलंबित करने के निर्देश..
निरीक्षण में समय संबंधित एल.बी.सी. कम्प्यूटर पर गाने सुनते पाये गये तथा एल.आर.सी द्वारा पेंशन प्रकरण एवं रजिस्टर आदि पूर्ण किया जाना नहीं पाया गया, जिस कारण से आयुक्त द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए दोनो कर्मचारियों के विरूद्ध दंडात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
