
डिजिटल क्रॉप सर्वे, फार्मर रजिस्ट्री, सीएम डैशबोर्ड पर रैंकिंग, स्वामित्व, घरौनी, निर्विवाद उत्तराधिकार, पट्टा आवंटन आदि की समीक्षा कर दिये आवश्यक निर्देश
कर-करेत्तर एवं राजस्व कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक हुई सम्पन्न
समस्त उपजिलाधिकारी को गेहूं खरीद के क्रय केन्द्रों का समय-समय पर निरीक्षण करने के दिए निर्देश
बरेली, 18 मार्च। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में आज कर-करेत्तर एवं राजस्व कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक विकास भवन स्थित सभागार में सम्पन्न हुई।

बैठक में कर-करेत्तर एवं राजस्व कार्यों की समीक्षा की गयी, जिसमें मानक के अनुरूप वसूली, राजस्व वादों का समय से निस्तारण करने, विरासत, डिजिटल क्रॉप सर्वे, फार्मर रजिस्ट्री, सी0एम0 डैशबोर्ड पर रैंकिंग, स्वामित्व, घरौनी, निर्विवाद उत्तराधिकार, पट्टा आवंटन आदि की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिये गये तथा मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना की समीक्षा कर लंबित प्रकरणों को शीघ्र निस्तारित करने हेतु आवश्यक निर्देश दिए।
बैठक में आर0सी0 वसूली की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए गए कि पुरानी आर0सी0 की वसूली शून्य नहीं रहनी चाहिए अच्छे अमीनों को लगाकर अतिशीघ्र वसूली करायी जाए। बैठक में कम वसूली करने वाले संग्रह अमीनों की तहसीलदार समीक्षा करते हुए फरीदपुर के दो और एक बहेड़ी के अमीन को कम वसूली किये जाने पर नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। बैठक में वन विभाग, रुहेलखण्ड नहर, विद्युत आदि विभागों की विगत वर्ष के सापेक्ष वसूली की समीक्षा की गयी और राजस्व बढ़ाने के निर्देश दिए गए।
बैठक में अपर जिलाधिकारी नगर ने मस्जिट्रेरियल जांचों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पुराने मात्र 09 जांच अवशेष हैं, जिस पर बिसरा की रिपोर्ट हेतु मुख्य चिकित्साधिकारी से समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए गए।

बैठक में समस्त उपजिलाधिकारी को निर्देश दिए गए कि गेहूं खरीद के क्रय केन्द्रों का निरीक्षण समय-समय पर करते रहे और केन्द्र प्रभारियों को गेहूं क्रय केन्द्रों पर किसानों से बेहतर व्यवहार रखने के निर्देशित करें साथ ही अवगत कराए कि अप्रैल माह में बैठक की जाएगी, जिन केन्द्र प्रभारियों की शिकायत आएगी उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।
बैठक में ग्रामीण सीलिंग के सम्बंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। तहसील फरीदपुर तथा तहसील मीरगंज में डीसीएस और फार्मर रजिस्ट्री की स्थिति खराब होने पर सुधार करने के निर्देश दिए गए।

बैठक में सी0एम0 डैशबोर्ड के अन्तर्गत डी व सी रैंक वाले बिन्दुओं पर समीक्षा की गयी, जिसके अन्तर्गत निर्विवाद उत्तराधिकार, आई0जी0आर0एस0, जनसुनवाई व धारा-24, धारा-67, धारा-34 के निरस्त आवेदनों को क्रॉस चेक करने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही मत्स्य/तालाब/आवास/पट्टा आवंटन की समीक्षा की गयी और आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। खराब प्रदर्शन करने वाले नायाब तहसीलदारों का स्पष्टीकरण लेने के भी निर्देश दिए गए।
बैठक में 50 आयु वर्ग के लेखपालों की डीसीएस, फार्मर आईडी व विभिन्न योजनाओं के आधार पर समीक्षा कर रिपोर्ट देने के निर्देश भी दिए गए।
बैठक में निर्देश दिए गए कि वित्तीय वर्ष का अंतिम माह है अतः 25 मार्च तक समस्त बिल ट्रेजरी को समस्त कार्यालयाध्यक्ष उपलब्ध करा दें। इसके अतिरिक्त आधार व पैन कार्ड लिंक होने का सहित ट्रेजरी में बिल दें।
बैठक में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) पूर्णिमा सिंह, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) संतोष बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर सौरभ दुबे, नगर मजिस्ट्रेट राजीव कुमार शुक्ला, समस्त उप जिलाधिकारी/तहसीलदार सहित जनपद स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।