सीएनएन न्यूज भारत ब्यूरो महराजगंज :: नौतनवा विकासखंड कार्यालय में होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के गणमान्य नागरिक, व्यापारी, ग्राम प्रधान व समाजसेवी शामिल हुए। इस आयोजन के मुख्य अतिथि नौतनवा विधायक ऋषि त्रिपाठी रहे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख राकेश मद्धेशिया ने किया।

समारोह में गोरखपुर से आए बिरहा गायक दल ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों से समां बांध दिया। फाग गीतों की प्रस्तुति ने लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया और पूरा माहौल संगीतमय हो गया। विधायक ऋषि त्रिपाठी के कार्यक्रम स्थल पहुंचने पर ब्लॉक प्रमुख ने उन्हें स्मृति चिन्ह और पटका पहनाकर सम्मानित किया। इसके बाद पुष्प वर्षा के बीच विधायक ने मौजूद लोगों के साथ होली खेली और सभी को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि होली का पर्व आपसी प्रेम,भाईचारे और सामाजिक समरसता का प्रतीक है, और ऐसे आयोजनों से समाज में सौहार्द बढ़ता है।

इस अवसर पर भाजपा नेता समीर त्रिपाठी, प्रदीप सिंह, प्रदीप पांडे, अरविंद त्रिपाठी, किशोर मद्धेशिया, सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। अंत में ब्लॉक प्रमुख राकेश मद्धेशिया ने सभी को होली पर्व की शुभकामनाएं देते हुए आभार प्रकट किया।