
कुंवर गांव ।थाना क्षेत्र के गांव दुगरइया के जंगल में बिना परमिशन के खनन किया जा रहा था खनन माफिया के पास खनन विभाग की कोई परमिशन नहीं थी । जहां तीन चार ट्रेक्टर ट्रालियों से दुगरइया के पूर्वी दिशा से मिट्टी उठाकर गांव में प्लाटों को भरा जा रहा रहा था ।सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी रामेंद्र सिंह ने मिट्टी लदी खनन माफिया की एक ट्राली को पकड़ लिया । माफिया अन्य ट्रालियों भगाकर ले जाने में कामयाब रहा । पुलिस

द्वारा मिट्टी लदी ट्राली को थाने में खड़ा करा दिया गया जहां देर शाम खनन अधिकारी बृजबिहारी ने थाने पहुंचकर मिट्ठी लदी ट्राली को सीज कर दिया । मिट्टी लदी ट्राली पकड़ी जाने के बाद खनन माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है । जानकारी के मुताबिक हल्का दरोगा की सांठगांठ से मिट्टी की ट्रालियां चल रही थी ।
इस संबंध खनन अधिकारी बृजबिहारी से संपर्क किया गया तो उन्होंने फोन उठाना उचित नहीं समझा ।
इस संबंध में थाना प्रभारी रामेंद्र सिंह का कहना है कि मिट्टी लदी एक ट्राली पकड़ी गई है ।जिसको खनन अधिकारी ने सीज कर दिया ।





