टपूकड़ा। तहसील के गांव बनबीरपुर स्थित इन्क निर्माता सिजवर्क कंपनी में आज दोपहर अचानक एक बॉयलर धमाके के साथ फट गया धमाका इतना जबरदस्त था कि बॉयलर के अनेक टुकड़े कंपनी से बाहर कई मीटर दूर तक पंहुचे जिनसे गांव बीबीपुर के अनेक घरों की दीवारें, छज्जे व दरवाजे खिड़कियों के शीशे क्षतिग्रस्त हो गए।कई घरों में दरारे आ गई। सोमवार दोपहर लगभग 3.30

बजे हुई घटना की सूचना पर भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक ज्येष्ठा मैत्रेयी घटनास्थल पंहुची। घटना में एक श्रमिक शेख जमशेद निवासी पथरिया गांव झारखण्ड की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल को गंभीर हालत में अलवर रेफर किया गया है।लगभग एक वर्ष पूर्व इस कम्पनी में भयानक आग लगी थी। गांव बनबीर पुर व बीबीपुर के लोग काफ़ी दहशत में व डरे हुए हैं।
रिपोर्टर मुकेश कुमार शर्मा





