बदायूं। जिला महिला अस्पताल में तैनात महिला सुरक्षाकर्मी को पीएनसी वार्ड में महिला तीमारदारों ने जमकर पीटा सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों का जिला अस्पताल में मेडिकोलीगल कराया है। वहीं मामले की महिला तीमारदारों के खिलाफ कोतवाली पुलिस को तहरीर दी गई है। पुलिस ने सुरक्षाकर्मियों की तरफ से तीमारदार महिलाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
सोल्जर बोर्ड की तरफ से रिटायर्ड फौजी समेत सैनिकों की विधवाओं को बतौर सुरक्षागार्ड संविदा पर अस्पतालों में लगाया गया है। रविवार को यहां नीलम पटेल एवं शकुंतला देवी महिला अस्पताल में ड्यूटी पर थीं। इस दौरान पीएनसी वार्ड में कुछ महिला तीमारदार हंगामा खड़ा कर दिया। वहां के स्टाफ ने महिलाओं की भीड़ कंट्रोलिंग के लिए पूर्व महिला सैनिक नीलम पटेल एवं शकुंतला देवी को वार्ड में बुलाया तो वहां पर कई महिलाएं बदतमीजी कर रही थी तो गार्ड महिलाओं ने

उन्हें समझाया मगर वह महिलाएं और बदतमीजी करने लगी तीमारदार महिलाओं ने गार्ड महिलाओं को गिरा गिराकर जमकर पीटा शोर शराबा सुनकर अस्पताल स्टाफ ने मुश्किल से बचाया और पुलिस को सूचना दी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीमारदार महिलाओं से जब पूछा तुमने सुरक्षाकर्मियों को क्यों पीटा तो वह पीटने वाली महिला व उसकी लड़की बोली हमारे पापा पुलिस में है हम ऐसे ही इन्हें मारेंगे पीटेंगे।
तीमारदार महिलाएं थाना सिविल लाइन क्षेत्र उसावां रोड़ बुद्धविहार की बताई जा रही है वहीं सुरक्षाकर्मी महिलाओं ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है पुलिस ने सुरक्षाकर्मियों की तरफ से तीमारदार महिलाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और घायल सुरक्षाकर्मी महिलाओं का जिला अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराया गया है पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Oplus_131072