बदायूं।जिला अस्पताल में घायल मरीज को रेफर किए जाने के दौरान तीमारदारों पर सुरक्षा गार्डों ने लाठियां बरसाई परिजनों का आरोप है कि गार्डों की मारपीट और झगड़े की वजह से एंबुलेंस आधे घंटे तक वही फंसी रही इस दौरान मरीज तड़पता रहा जब उसे बरेली ले जाया

गया तो रास्ते में उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद अस्पताल में देर रात तक सैकड़ो लोगों की भीड़ जुटी रही पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भर कर जांच शुरू कर दी है जबकि परिजनों ने सुरक्षा गार्डों के खिलाफ अभी तक कोई तहरीर नहीं दी है।
थाना सिविल लाइन क्षेत्र के गांव आमगांव निवासी

चितरंजन सिंह (रिटायर्ड फौजी) एसबीआई की मेन ब्रांच में सुरक्षा गार्ड के पद पर तैनात थे गुरुवार की शाम घर से दूध लेने निकले थे तभी किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने हालत गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया था।

रिपोर्टर भगवान दास

Oplus_131072