There was a stir after the soldier’s dead body was found hanging on the tree

पुलिसलाइन के परेड ग्राउंड में पेड़ पर संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटका शव मिला है जहां सिपाही के फांसी लगाने की सूचना पर एटा एसएसपी उदयशंकर सिंह,एडीशनल एसपी ओपी सिंह,सीओ सिटी राजकुमार सिंह,सीओ सदर इरफान नासिर खान घटनास्थल पर पहुंचे दरसल सिपाही की बीवी 3 महीने से माईके में थी। बीवी के गम में सिपाही शराब का आदी हो गया था ,मृतक सिपाही के परिवार में पत्नी तथा ससुराल पक्ष से विवाद चल रहा था। सिपाही सचिन 2015 में पुलिस में भर्ती भर्ती हुआ था। मृतक सिपाही जनपद बुलन्दशहर के जलालपुर करीरा थाना शिकारपुर का रहने वाला बताया जा रहा है,पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया पूरा मामला एटा के थाना कोतवाली नगर के पुलिस लाइन का मामला।

रिपोर्ट- आर.बी.द्विवेदी एटा,09045501111

By Monika

slot gacor gampang menang
slot gacor hari ini