Oplus_131072

भिवाड़ी। कई राज्यों के लाखों लोगों की आस्था से जुड़ा बाबा मोहन राम का लख्खी मेला आज से शुरू होगा। गत तीन से चार दिनों पहले ही लोग अलग-अलग राज्यों से बाबा की ज्योत के दर्शन करने के लिए आना शुरू हो चुके हैं। इस बार करीब 20 लाख से ज्यादा श्रद्धालु आने

की संभावना जताई जा रही है। मेले की व्यवस्था को लेकर प्रशासन की तरफ से इस बार कई बड़े बदलाव किए गए हैं जिसमें भीड़ नियंत्रण, मेले की साफ सफाई सहित श्रदालुओं की चाक चौबंद सुरक्षा शामिल है। पूरी व्यवस्था को ब्रीफ करने के लिए भिवाड़ी एसपी ज्येष्ठा मैत्रेयी ने एक प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि इस बार बाबा की ज्योत के दर्शन करने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए कई बड़े बदलाव किए गए हैं। जिसमें काली खोली पर अखंड ज्योति के दर्शन करने के लिए श्रद्धालु नीले घोड़े से चार लाइनों में होते हुए सीढ़ियों तक पहुंचेंगे उसके बाद सीढ़ियों के जरिए आगे बढ़ते हुए मुख्य भवन तक पहुंचेंगे। यहां पर पहली बार हाल में स्टील की रेलिंग लगाकर करीब ढाई ढाई फीट चौड़ी 8

लाइन बनाई गई है। इन लाइनों में से श्रद्धालु दर्शन करने के लिए आगे बढ़ेंगे और यहीं पर चार लाइन वालंटियर के लिए बनाई गई है। बीच-बीच में दानपात्र और ज्योति में घी डालने के लिए पात्र रखे गए हैं जिनमें सभी श्रद्धालु दान पात्रों में अपने दान के रुपए और घी के पात्रों में घी डालते हुए आगे बढ़ेंगे। बुधवार को मेले की तैयारी का जायजा लेने के लिए भिवाड़ी एसपी ज्येष्ठा मैत्रेयी, एडिशनल एसपी अतुल साहू, डीएसपी कैलाश चौधरी, एडीएम सुमित्रा पारीक, एसडीएम टपूकड़ा लाखन सिंह सहित कई अधिकारी मेला स्थल पर पहुंचे। अधिकारियों ने मेला स्तर पर कानून व्यवस्था, इमरजेंसी के लिए मेडिकल व्यवस्था सहित कंट्रोल रूम का निरीक्षण करते हुए कर्मचारियों को निर्देश दिए। भिवाड़ी पुलिस की तरफ से इस बार करीब चार से पांच किलोमीटर का एरिया बड़े वाहनों के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है। हर बार की तरह ही शहर के चारों तरफ बड़े पार्किंग स्थल भी बनाए गए हैं।

रिपोर्टर मुकेश कुमार शर्मा