उसहैत।आपसी भाईचारे एवं एकता का प्रतीक फाल्गुन पूर्णिमा एवं होलिका दहन पर्व तथा रमजान माह की जुमें की नमाज़ को लेकर स्थानीय थाना परिसर में संभ्रांत नागरिकों की शांति व्यवस्था हेतु बैठक बुलाई गई जिसमें दातागंज के उपजिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार सिंह ने दोनों समुदाय के प्रतिष्ठित लोगों से शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की।तथा मुस्लिम धर्मावलंबियों से होली पर्व के मद्देनजर जुमें की नमाज निर्धारित तीन बजे ही अदा करने के लिए सहयोग मांगा जिसका सभी ने समर्थन किया।


बैठक में बोलते हुए उपजिलाधिकारी ने कहा कि हमारा देश गंगा- जमुनी संस्कृति की मिशाल रहा है और यहां हिंदू मुस्लिम भाई-भाई बनकर रहते हैं।उन्होंने कहा कि पर्वों का आनंद प्रेम, सदभावना और शांति में ही निहित है।जब हम प्यार से एक दूसरे के गले मिलते हैं तो खुशियों का आनंद कई गुना बढ जाता है।उन्होंने कहा कि जुमें की नमाज और होली का रंग एक ही दिन होने से वरिष्ठ अधिकारियों और विद्वानों ने नमाज का समय

थोड़ा सा आगे बढाते हुए तीन बजे किया है ताकि किसी भी भाई को कोई समस्या न हो।उन्होंने सभी प्रबुद्ध नागरिकों का आह्वान किया कि किसी भी असामाजिक तत्व या शांति व्यवस्था में बाधा डालने वालों पर कडी नजर रखें और इसकी सूचना तत्काल पुलिस और तैनात मजिस्ट्रेट या उपजिलाधिकारी को दें। उन्होने थाना उसहैत पर तैनात मजिस्ट्रेट खंड शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश वर्मा नायब तहसीलदार उत्तरी क्षेत्र, एवं थाना प्रभारी विक्रम सिंह को प्रत्येक संवेदनशील व्यक्ति और

संवेदनशील गावों पर कडी नजर रखने के भी निर्देश दिये बैठक में चेयरमैन नबाव हसन पूर्व चेयरमैन गौरव कुमार गुप्ता वार्ड सदस्य मुजीब खान राजीव भारद्वाज अशोक कुमार सुखराम सुरेश दिवाकर प्रधान सुरेंद्र यादव, सद्दाम हुसैन सोनू शर्मा श्रीकृष्ण मुकेश शर्मा बब्लू शाक्य अमरपाल आदि समेत सैकडो लोग मौजूद थे।

रिपोर्टर रामू सिंह

Oplus_131072