Oplus_131072

कुंवर गांव । बुधवार दोपहर लगभग डेढ़ बजे सदर तहसील में एक मोबाइल चोर ने बुजुर्ग का कीपैड फोन जेब से निकाल लिया और चोर ने फोन अपने साथी को

दे दिया ।साथी मोबाइल लेकर फरार हो गया जबकि चोर को लोगों ने पकड़ लिया और जमकर धुनाई लगा दी ।चोर ने अपना नाम सलमान निवासी नई सराय बताया ।


बताया जाता है कि वह इस तरह की चोरी पहले कर चुका है उसने कई लोगों की जेब व पर्स काट चुका । तहसील परिसर के लोगों ने चोर को पुलिस को सौंप

दिया छः सड़का चौकी से पहुंचे कांस्टेबल रोहित व अंकुश सागर चोर को पकड़ कर चौकी ले गए जहां उन्होंने चोर को चौकी में बंद कर दिया।


चर्चा है कि चोर को पुलिस कई बार पकड़ चुकी है और समझौता करके चोर को छोड़ दिया जाता है शहर में घूमकर लोगों की जेब काटना मोबाइल चुराना उसका पेशा है ।

रिपोर्टर तेजेन्द्र कुमार

Oplus_131072