बदायूँ: आज भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) ने मालवीय आवास गृह पर मासिक पंचायत का आयोजन किया। जिला अध्यक्ष सतीश साहू ने पंचायत को संबोधित करते हुए किसानों के जनहित के मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत

ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में पानी की पाइपलाइन डालकर उसे सड़कों और रास्तों पर निकलने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने मांग की कि पाइप लाइन बिछाने के तुरंत बाद मरम्मत कार्य भी साथ में करवाया जाए। और उन्होंने आगे कहा कि गर्मी का मौसम आ रहा है, जिससे विद्युत की समस्या उत्पन्न होने से पहले बिजली घरों में ट्रांसफार्मरों की क्षमता को खपत के

अनुसार अभी से तैयारी की जाए। जिला मजिस्ट्रेट को संबोधित करते 6 सूत्री मांग पत्र नायब तहसीलदार सदर को सौंपा , जिसमें सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों की तैनाती की मांग की गई। बदायूँ में हृदय रोग के एक भी डॉक्टर नहीं हैं, जो काफी समय से एक बड़ी समस्या है। वही इसके अलावा, अनाज मंडी में किसानों के लिए बनाए गए टीन शेड चबूतरा पर आढ़तियों ने कब्जे कर रखे हैं, जिन्हें कब्जा मुक्त कराया जाने की मांग की गई। उझानी मंडी समिति में लगे दो कंप्यूटर के कांटे हैं जो

लंबे समय से खराब हैं, जिन्हें सही कराया जाने की मांग की गई। किसानों की बाहर प्राइवेट कांटों पर जाकर तौल कराई जाती है, जिससे कछला रोड पर धान व मक्का सीजन में जाम लग जाता है, जिसकी उचित व्यवस्था की मांग की गई। राजकुमार दिवाकर तहसील अध्यक्ष सदर ने अपने संबोधन में कहा शहर के मेन रोड पर लालपुल स्थित शराब का ठेका है, जिसके दोनों तरफ मंदिर हैं और वहीं पर अंबेडकर पार्क है, जिसमें भीमराव अंबेडकर की मूर्ति लगी हुई है, जो कि शासनादेश व शासन के अनुरूप नहीं है। आसपास में अब बस्ती भी है, जो गलत है। शराब के ठेके को वहां से हटवाकर दूर कहीं स्थित किया जाने की मांग की गई। माताओं और बहनों

को पूजा पाठ में दिक्कत का सामना करना पड़ता है और वहीं शराबियों का जमावड़ा लगा रहता है। वही जिला मीडिया प्रभारी बीयीशु दास ने कहा जपनद में आधार कार्ड बनवाने को जो केंद्र बैंकों, डाकघरों, टेलीफोन विभाग में उनके अधीन किए गए, उनके अधिकारी आधार कार्ड बनवाने वालों का कोई सहयोग नहीं करते हैं। इस कारण आधार बनाने वाले कर्मचारी अपनी मनमानी करते हैं और ओवर फीस वसूल करते हैं। इसमें सुधार की आवश्यकता है, जिससे स्कूली बच्चों और आमजन को परेशानी का सामना न करना पड़े। इस अवसर पर मीडिया प्रभारी बीयीशु दास, अवधेश कुमार, राजकुमार, इरशाद खां, हेतराम, चंद्रपाल, नरदेव सिंह, गंगादीन, सत्यवीर, सत्येंद्र सिंह, राम औतार, रनवीर, इरशाद खान, अरशद खान, अकील खान, शरीफ अब्बासी, ओंकार, लियाकत, शराफत खान, पूरन लाल गुप्ता, छत्रपाल, बॉबी सिंह, भगवान दास, लालाराम, छोटे, मोर बली आदि लोग मौजूद रहे।

You missed