सीएनएन न्यूज भारत ब्यूरो महराजगंज :: भारत से नेपाल तस्करी के जरिए भेजे जाने वाली कपड़े की एक खेप नौतनवा में पकड़ी गई है। रविवार को कस्बे के बहादुर शाह नगर के एक मकान के बगल में बने गोदाम में मुखबिर की सूचना पर तहसील प्रशासन, पुलिस व एसएसबी की टीम ने छापेमारी की। गोदाम में रखे लाखों के कपड़े को रविवार बरामद किया गया।

पुलिस तस्कर की पहचान करने में जुटी हुई है। जीएसटी विभाग से मामले की जांच के लिए संपर्क किया गया है।इस समय नौतनवा व सोनौली से नेपाल को कपड़े की तस्करी जोरों पर है। पुलिस, एसएसबी एवं तहसील प्रशासन की कार्रवाई में सीमा से कहीं ना कहीं कपड़े की बरामदगी जरूर हो रही है। लेकिन यह धंधा बंद होने का नाम नहीं ले रहा है।

नायब तहसीलदार सौरभ श्रीवास्तव के नेतृत्व में पुलिस एवं एसएसबी की टीम की छापेमारी कस्बे के बहादुर शाह नगर में जिस जगह पर की गई, वह एक तबेले जैसा बनाया गया है। कार्रवाई में बरामद हुए 16 गट्ठर कपड़े में 1152 पीस लेडीज शूट एवं 102 पीस थान के कपड़े हैं। पुलिस ने सभी बरामद कपड़े को कब्जे में लेते हुए 113 कस्टम अधिनियम के तहत कार्रवाई कर नौतनवा कस्टम को सौंप दिया है। पुलिस अब इस बात का पता लगाने में जुटी हुई है कि आखिर किस व्यक्ति का बनाया हुआ गोदाम है और किसने कपड़ा उस जगह पर डंप किया था?

धर्मेन्द्र कुमार सिंह, एसओ-नौतनवा ने बताया मुखबिर की सूचना पर संयुक्त टीम ने छापेमारी कर 16 गट्ठर कपड़ा बरामद किया गया है। जिस जगह से कपड़ा बरामद हुआ है, उसके मालिक का पता लगाया जा रहा है। कपड़ा किसने डंप किया है, इसकी भी जांच की जा रही है। जीएसटी विभाग को भी जांच के लिए लिखते हुए कपड़े को नौतनवा कस्टम को सुपुर्द कर दिया गया है।

You missed