कादरचौक । थाना क्षेत्र के गांव भोजपुर में नाली को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया विवाद इतना बढ़ गया कि गाली गलौज से लेकर पारपीट तक का नंबर आ गया जिसमें कई लोगों को गंभीर चोटें आई है आपको बता दे कि पूरा मामला गांव भोजपुर थाना कादरचौक का है जलधारा पत्नी राजाराम निवासी गांव भोजपुर की रहने वाली है उन्होंने बताया कि यहां सुबह के टाइम नाली के पानी को लेकर गांव के ही श्यामलाल पुत्र सुम्मेरी व

संजीव ,रोहित , प्रेमकुमार पुत्रगण श्यामलाल डंडा लेकर मुझे व मेरी देवरानी शिवकुमारी पत्नी रूपसिंह व देवरानी की लड़की राखी को गंदी गंदी गलियां देने लगे जब मैने गलियां देने को मना किया तो इसी बात पर हम लोगों को मारा पीटा मारपीट में मेरी देवरानी के लड़के व लड़की को खुली चोट आई है पीड़िता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष उदयवीर सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जाएगी जो भी दोषी पाया जाएगा उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी ।
रिपोर्टर शिव प्रताप सिंह





