
जिलाधिकारी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के साथ आगामी त्योहारों एवं शांति व्यवस्था के दृष्टिगत तहसील सदर के धौरा टांडा क्षेत्र में किया फ्लैग मार्च
भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का लिया गया जायजा और संबधितो को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
बरेली, 08 मार्च। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने
आज होली एवं रमजान के दृष्टिगत तहसील सदर की नगर पंचायत धौरा-टांडा में पैदल भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
जिलाधिकारी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व अन्य पुलिस अधिकारियों व पुलिस बल के साथ आगामी त्योहारों में शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के दृष्टिगत तथा आमजन को सुरक्षा का अहसास कराने हेतु पैदल गश्त की तथा भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
इस अवसर पर प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों को आगामी त्यौहारों को शांतिपूर्ण एवं सकुशल संपन्न कराए जाने आदि के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।