
जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में थाना भोजीपुरा में होली के त्योहार व जुम्मे की नमाज व ईद के अवसर पर शांति व्यवस्था एवं साम्प्रदायिक सदभाव बनाए रखने के सम्बन्ध में पीस कमेटी की बैठक हुई सम्पन्न
आगामी त्यौहारों को सकुशल, सौहार्द एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने के संबंध में दिए गए आवश्यक निर्देश
अराजकत तत्वों व सोशल मीडिया पर पैनी नजर, अफवाह फैलाने का प्रयास करने वालों पर होगी विधिक कार्यवाही

बरेली, 8 मार्च। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य की उपस्थिति में आज होली के पर्व, जुम्मे की नमाज एवं रमजान माह में शांति व्यवस्था एवं सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने के संबंध में थाना भोजीपुरा में क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों के साथ पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई।
त्यौहार शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने की अपील की..
बैठक में थाना क्षेत्र से आये गणमान्य व्यक्तियों से पर्वों को लेकर उनके क्षेत्र में कोई समस्या तो नहीं है उक्त के बारे में जानकारी ली गयी तथा होली व जुम्मे की नमाज एक ही दिन में होने का कारण दोनों को शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने की अपील की गयी।

आगामी त्योहारों से संबंधित कोई शिकायत या समस्या हो तो टेलीफोन नम्बर 0581-2422202 व 0581-2428188 पर जानकारी दी जा सकती है।
जिलाधिकारी थाने के पुलिस अधिकारियो व कर्मियों होली वाले दिन जुमे की नमाज भी होने के कारण विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए ।

बोले वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य..
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने कहा कि बोर्ड परीक्षा होली, जुमे की नमाज, अलविदा की नमाज व उसके बाद ईद को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से यह बुलायी गयी है। आगामी सभी त्योहार भली प्रकार से सम्पन्न हो यह हम सबकी जिम्मेदारी है। आगामी त्योहारों में यदि कोई जानबूझकर माहौल खराब करने का प्रयास करता है ऐसे लोगों से सख्ती से निपटा जाएगा।
त्योहारों में अफवाहें ना फैलने पाये,अफबाह फैलाने बालों पर होंगी सख्त कार्यबाही..
बैठक में निर्देश दिए गए कि आगामी त्योहारों में अफवाहें ना फैलने पाये, अक्सर कुछ असामाजिक तत्व सोशल मीडिया पर पुरानी या कहीं और की वीडियो भेजकर महौल खराब करने का प्रयास करते हैं तो उन पर कठोर विधिक कार्यवाही की जाएगी। निगरानी हेतु आमजन मानस की छतों पर पुलिस कर्मियों की लगेगी ड्यूटी और ड्रोन से भी निगरानी होगी
बैठक में पुलिस क्षेत्राधिकारी, पीस कमेटी के सदस्य सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।