बदायूं । 8मार्च 2025 युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के नेहरू युवा केंद्र बदायूं एवं कृतिका यूथ डेवलेपमेंट एकेडमी सभागार दातागंज के संयुक्त

तत्वाधान में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर युवा विचार सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसका विधिवत शुभारम्भ सब इंस्पेक्टर मीना एकेडमी प्रबंध निदेशक

कौशिक सक्सेना मां सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र के माध्यम से युवा विकास के क्षेत्र में

उत्कृष्ट कार्य करने वाली ग्यारह युवतियों को प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस महिला दिवस समारोह को संबोधित करते हुए सब इंस्पेक्टर मीना ने

कहा कि हमारे देश की महिला शक्ति ने समय समय पर देश आन बान और शान के लिए अपने प्राणों की आहुति देकर नया इतिहास लिखा है ।नारी त्याग तपस्या और करुणा की प्रतिमूर्ति है अतः नारी सम्मान से ही घर,

समाज और देश का सम्मान है हमें मिलकर नारी को सशक्त बनाना होगा नारी की प्रगति से ही आगे की पीढ़ी विकासबान बनेगी एकेडमी प्रबंध निदेशक कौशिक सक्सेना ने कहा कि युवतियों की शिक्षा के लिए हमारा देश और सरकार सतत प्रयास कर रही है, अतः हम

सबका यह प्रयास हो कि बेटियां अधिक से अधिक पढ़े उनके शिक्षित होने से देश की नारी शक्ति की प्रगति होगी।
अंत में ऋतु प्रगति सिंह सरिता नीरज कुमारी सहित 11युवतियों को महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।

रिपोर्टर रामू सिंह

Oplus_131072

You missed