यहां लगने वाले मेले,बच्चों के मुंडन,जात लगाने को नहीं पहुंचते हैं श्रद्धालु
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लगाई मंदिर के महंत महाराज मनोज ने गुहार
संभल। यूपी के जनपद सम्भल सदर कोतवाली क्षेत्र के कबीर की सराय बदायूं दरवाज़ा में एक वर्षों पुराना गौरजा रानी का मन्दिर स्थित है ,मंदिर के पास ही एक गंगा है जिसको भोगंगा के नाम से जाना जाता है, लेकिन अब यह गंगा गन्दगी से पसरी होने के कारण अपना

अस्तित्व खोने लगी है, जिस कारण भोगंगा में व्याप्त गंदगी की वजह से हज़ारों की संख्या में आने वाले ओर गंगा में स्नान कराने वाले श्रद्धालुओं ने अब परसी गन्दगी

को देख भोगंगा मैं स्नान करने से दूरी बना ली है, जहां इन दिनों भोगंगा में स्नान करने के बाद माता के मन्दिर पर श्रद्धालुओं का आना जाना लगा रहता था। वहां अब दूर दराज से आने वाले श्रद्धालुओं का आना बन्द हो गया

है,हालाकि मन्दिर के महंत मनोज ने भोगंगा को पुनर्जीवित कराने के लिए हर सम्भव प्रयास किए है, महंत मनोज ने इस भोगंगा के बारे मे जानकारी देते हुए बताया कि यहां कायनात स्कूल के निकट जो गंदा नाला है। उसका पानी का निकास न होने के कारण भौ गंगा में

आ जाता है, हर समय 10 फीट पानी भोगंगा में बना रहता है,साल में दो बार मेले लगते थे वह अब कैंसिल हो गए हैं,श्रद्धालु अपने बच्चों के मुंडन कराने आते थे। जो अब नहीं आते हैं ,लोग मेले के दौरान जात लगाने मंदिर

आते थे वह भी नहीं पहुंच पा रहे हैं। उन्होंने स्थानीय प्रशासन से भोगंगा को गंदे पानी के निकास से मुक्त कराने की मांग की है ,और साथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी इस ऐतिहासिक मंदिर की भूमि को जलमग्न होने से बचाने की गुहार लगाई है।

सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट





