
होली का जुलूस और जुमे की नमाज एक ही दिन है। इस दौरान किसी तरह से कानून व्यवस्था न बिगड़े इसके लिए पीस कमेटी की बैठक में जुमे की नमाज के समय में बदलाव करने पर सहमति बनी है। सभी मस्जिद के इमाम होली के जुलूस को ध्यान में रखकर नमाज का समय तय करे..

मंगलवार को पुलिस लाइन के रविंद्रालय सभागार में एडीजी रमित शर्मा की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक रही। इसमें आईजी पुलिस डॉ. राकेश कुमार सिंह, डीएम रविंद्र कुमार, एसएसपी अनुराग आर्य के अलावा मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल मौजूद रहीं।

क्या बोले ADG रमित शर्मा रमेश शर्मा..
एडीजी ने बरेली में सौहार्द को ध्यान में रखते हुए होली और जुमा एक ही दिन होने पर नमाज का समय थोड़ा देर से करने और जुलूस का समय थोड़ा जल्दी करने के लिए कहा। इसे स्वेच्छा से मान लिया गया। एडीजी ने कहा कि जुलूस में डीजे की आवाज तेज न रखें।
कमिश्नर सौम्या अग्रवाल ने कहा कि त्योहारों को अच्छी तरह से संपन्न कराने को पुलिस प्रशासन की ओर से बेहतर तैयारी की गई है उन्होंने कहा कि जो लोग रंग खेलना चाहते हैं केवल उसी के साथ रंग खेले,हानिकारक रंग कीचड़ से होली ना खेलें..

सोशल मीडिया पर रहेगी कड़ी नजर
फूहड़ गाने या सौहार्द बिगाड़ने वाले गाने न बजाए जाएं। होलिका दहन के लिए लोग जाते समय और तरावीह करके आने वाले लोगों के लिए समस्या पैदा न हो। इसका ध्यान रखा जाए। आईजी ने बताया कि सोशल मीडिया की निगरानी पुलिस 24 घंटे कर रही है। गलत पोस्ट करने वालों से सख्ती से निबटा जाएगा।

समस्या होने पर इन नम्बरों पर 0581-2422202 व 0581-2428180 कर सकते हैँ संपर्क..
डीएम रविंद्र कुमार ने बताया कि बैठक में समस्याएं बताई गई हैं। उनका निस्तारण प्राथमिकता पर कराया जा रहा है। यदि कोई समस्या हो तो 0581-2422202 व 0581-2428180 पर संपर्क कर बताएं। एसएसपी ने पीस कमेटी को बताया कि जनपद में 2866 जगह होलिका दहन और 69 होली जुलूस निकलेंगे।

अतिसंवेदनशील जगहों पर 12 मार्च से ही पुलिस रहेगी मौजूद..
अतिसंवेदनशील जगहों पर 12 मार्च से ही पुलिस मौजूद रहेगी। ड्रोन के माध्यम से सर्वे कराया जाएगा, जिसमें छतों पर रखें ईट-पत्थरों की जांच कर हटवा दिया जाना है। बैठक में आला हजरत दरगाह के प्रतिनिधि के अलावा शहर के संभ्रांत लोग शामिल हुए।
संवेदनशील 78 स्थान को 86 सेक्टर में बांटा गया है
होली पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस ने अभी से पूरी तैयारी कर ली है सभी धर्म के साथ बैठक कर पूरी योजना तैयार की जा रही है होली पर 13 मार्च से ही जुलुस निकालना शुरू हो जाएंगे जो 17 मार्च तक जारी रहेंगे पुलिस के अनुसार इन जुलूसों में करीब 8000 लोगों की भीड़ एकत्र होने का अनुमान लगाया जा रहा है, चाक चोबद व्यवस्था रहे इसके लिए 106 क्यूआरटी का गठन किया गया है पूरे जिले में 2866 होली दहन स्थान को चिन्हित किया गया है संवेदनशील 78 स्थान को 86 सेक्टर में बांटा गया है