सम्भल। पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई के कुशल दिशा निर्देशन में आज दिनांक 4 मार्च 2025 को क्षेत्राधिकारी यातायात शसंतोष कुमार और यातायात प्रभारी प्रमोद मान ने सम्भल सदर कोतवाली क्षेत्र में

संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चलाकर दो पहिया वाहनों पर तीन सवारी,बिना हेलमेट और चार पहिया वाहनों पर बिना सीटबेल्ट का प्रयोग करने वाले वाहन

चालकों के एम वी एक्ट के अंतर्गत 502 चालान किए गए हैं ,तथा सम्भल में रोड किनारे खड़े वाहनों और अतिक्रमण को हटाया गया है,और रोड किनारे खड़े

वाहनों के नो पार्किंग के एम वी एक्ट के अंतर्गत चालान किए गए हैं,
इसके पश्चात यातायात प्रभारी प्रमोद मान ने अभियान के अंतर्गत सम्भल तिराहा बहजोई पर शराब पीकर वाहन

चलाने वालों की ब्रेथ एनालाइजर द्वारा चेकिंग की गई है ,और एम वी एक्ट के अंतर्गत चालान की कार्रवाई की गई है।


यातायात पुलिस के विशेष अभियान के क्रम में कुल 515 वाहनों के चालान एम वी एक्ट की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत किये गए हैं,सभी वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया गया है।

सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट