खैरथल। तिजारा 4 मार्च 2025 आज राष्ट्रीय गुर्जर स्वाभिमान संघर्ष समिति के नवनिर्वाचित जिला उपाध्यक्ष बिक्रम सिंह गुर्जर ने समिति के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष राजेश तंवर से उनके जयपुर कार्यालय में मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने गुलदस्ता भेंट कर अपनी नियुक्ति हेतु आभार व्यक्त किया तथा संगठन के विभिन्न विषयों पर विस्तृत चर्चा की।

राजेश तंवर ने उन्हें संगठन में सशक्त भूमिका निभाने के लिए शुभकामनाएँ दीं और समाज के उत्थान के लिए सक्रिय योगदान देने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि समिति समाज की एकता, अधिकारों एवं स्वाभिमान की रक्षा के लिए सदैव तत्पर है, और इसमें युवा नेतृत्व की भागीदारी अत्यंत आवश्यक है।
इस अवसर पर संगठन को और मजबूत करने तथा सामाजिक हितों के लिए ठोस कदम उठाने पर भी विचार-विमर्श किया गया।





