सहसबान-सब्जी मंडी पटवा गली में पानी भराव को लेकर व्यापारियों ने संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचकर शिकायती पत्र देकर डीएम को अवगत कराया की काफी समय से नाले साफ न होने की वजह से उनकी दुकानों के आगे नाले का गंदा पानी भर जाता है, जिसके कारण गंदगी के ढेर दुकानों के आगे जमा हो जाता है, जिसकी

वजह से कोई भी ग्राहक दुकानों पर नहीं आता है। व्यापारियों का आरोप है, कई बार नगर पालिका को शिकायती पत्र देकर अवगत भी कर दिया गया है,उसके बावजूद भी नालों की कोई साफ सफाई नहीं कराई जाती है, जिसके कारण दुकानों के आगे नाले का गंदा पानी भर जाता है, जिसकी वजह से वहां काफी दुर्गंध आती है। जिसके कारण भयानक बीमारियां भी होने का डर लगा रहता है, वहीं व्यापारियों ने बताया की बरसात के दिनों में भी इस गली के अंदर दुकानों के शटर से ऊपर पानी भर जाता है।जिसकी वजह से दुकान में रखा सामान भी पानी में भीगकर खराब हो जाता है। जिसके कारण हमें काफी हानि होती है।

रिपोर्टर सौरभ गुप्ता




