तिजारा । 2 मार्च 2025 आर्य समाज मंदिर में आज आर्य समाज के प्रधान श्री फतेह सिंह आर्य के सुपौत्र वेदांश के जन्म दिवस पर प्रातः कालीन बेला में यज्ञ करके जन्म दिवस मनाया गया आर्य समाज तिजारा ने एक नई पहल की शुरुआत की है और आज के दिन सभी सनातनी प्रेमियों को यह संदेश दिया की हर सनातनी प्रेमी अपने घरों में होने वाले किसी भी शुभ

अवसर पर जैसे जन्म दिवस, शादी की सालगिरह ,या फिर अन्य कोई भी अनुष्ठान या उत्सव आदि पर यज्ञ का कार्यक्रम अवश्य कराएं और आर्य समाज तिजारा की इस अनूठी पहल को आगे बढ़ाएं । इस अवसर पर यज्ञ के ब्रह्मा श्री रामोतार आर्य रहे साथ ही श्री तारा चंद आर्य मंत्री श्री जय सिंह आर्य, श्रीराम आर्य, गुरुजन, वरिष्ठ जन, तथा आर्यवीर लक्की,यशराज ,हिमांशु उपस्थित रहे प्रधान फतेह सिंह आर्य ने सभी को धन्यवाद प्रेषित किया।
रिपोर्टर मुकेश कुमार शर्मा





