तिजारा। विधायक मंहत बालकनाथ जी योगी ने विधायक कार्यालय में जनसुनवाई की। मौके पर बड़ी संख्या में नागरिक अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे। गत रात्रि हुई ओलावृष्टि से फसलों में नुकसान का उचित

मुआवजा दिलवाने की मांग की। जनता एवं बार एसोसिएशन ने विधायक का कन्या महाविद्यालय खोलने, रोड सौंदर्यीकरण करने, विधानसभा में जिला न्यायालय खोलने की मांग उठाने पर अभिनंदन किया।इस अवसर पर महंत ने एक एक परियादियों से सुनवाई

कर समस्या निस्तारण का आश्वासन दिया। जनसुनवाई में प्रधान जयप्रकाश यादव,बार अध्यक्ष जीतराम चौधरी, रामेश्वर सैनी, देशपाल यादव, बने सिंह भिदुडी, अजयपाल पार्षद,विरेन्द्र सैनी,बिक्रम सिंह गुर्जर,आशिष यादव, कंवर सिंह चौधरी, रविन्द्र जाटव, संदीप मेघवाल, अंकित शर्मा, अनिल बंसल, नवल मुदगल, नवीन

कसाना, विनयपाल यादव, पुरुषोत्तम सैनी, कृष्ण सैनी, नरोत्तम सोनी, अर्जुन सिंह, सत्या सिंह, गुलशन गुप्ता सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
रिपोर्टर मुकेश कुमार शर्मा





