अब्बासी वेलफ़ेयर सोसाइटी यूथ विंग अध्यक्ष ने दी जानकारी

संभल। यूपी के जनपद सम्भल में पिछले दस वर्षों से लगातार अपने सफल समाजिक कार्यक्रमो ओर खिदमते ख़ल्क़ में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाली अब्बासी वेलफ़ेयर हैल्थ एंड एजुकेशनल सोसाइटी रजि0 के ग्यारहवें वर्ष में प्रवेश करने पर यूथ विंग अध्यक्ष

सिब्ते अली ने तुरतीपुर इल्हा स्थित अपने आवास पर जानकारी देते हुए बताया इस वर्ष भी सोसाइटी का खिदमते ख़ल्क़ का सफर जारी रहेगा और बिना किसी भेदभाव के कमजोर व असहाय वर्ग की हरसम्भव सहायता करते हुए अचानक मौसम के बदलने से फैल रही बीमारियों से बचाव के लिये निःशुल्क चिकित्सा शिविरों का भी आयोजन किया जायेगा।

इस दौरान सोसाइटी अध्यक्ष अज़ीम अब्बासी सुब्हान अहमद जमील उर रहमान मोहम्मद सलमान वकील अहमद आमिर सुहैल सलीम मो0 अमान आदि उपस्थित रहे।

सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट

You missed