Oplus_131072

बदायूं। आबकारी विभाग में शराब की दुकानों के लिए आवेदनकर्ताओं के द्वारा अंतिम तिथि तक 8279 आवेदन प्राप्त हुए है जिसमें देशी शराब के 6212 अंग्रेजी शराब के 2029 मॉडल शॉप के 33 भांग के पांच आवेदन पत्र आबकारी विभाग में जमा हुए है।
जिलाधिकारी लाइसेंस प्राधिकारी निधि श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि नई आबकारी नीति

2025-26 हेतु शासनादेश द्वारा जनपद की समस्त मदिरा दुकानों का व्यवस्थापन प्रथम चरण की ई-लाटरी के माध्यम से चार सदस्यीय टीम की निगरानी में 6 मार्च को समय प्रातः 11ः00 बजे से समाप्ति तक होना नियत है। ई-लॉटरी डायट परिसर ऑडिटोरियम में कराई जाएगी।
उन्होंने बताया कि 6 मार्च को आबकारी दुकानों के व्यवस्थापन हेतु ई-लॉटरी में आवेदकों की संख्या अत्याधिक होने की संभावना है।

रिपोर्टर भगवान दास

You missed