बदायूं।जिला महिला अस्पताल में संस्थागत प्रसव कराने वाली प्रसूताओं के लिए अच्छी खबर देखने को मिल रही है। महिला अस्पताल में भर्ती प्रसूताओं को निशुल्क पौष्टिक भोजन और नाश्ता मिलता है। जिसमें दूध, अंडा, दलिया, पोहा, ब्रेड, मक्खन, और मौसमी फल दाल सब्जी शामिल होती हैं। प्रसूताओं और उनके तीमारदारों ने बताया कि अस्पताल में मिलने वाली थाली में निशुल्क पौष्टिक भोजन सब्जी दाल रोटी चावल सलाद फल दूध

अंडा पोहा ब्रेड दलिया आदि पर्याप्त मात्रा में मिलता है।
राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की ओर से संचालित लक्ष्मी महिला एसएचजी प्रेरणा कैंटीन से उन्हें पकापकाया नाश्ता भोजन मिला रहा है साथ ही सुबह गरमागरम नाश्ता भी दिया जाता है नई व्यवस्था के तहत तीमारदारों को एक टाइम नाश्ता दो टाइम भोजन अच्छी सहूलियत मिल रही है और प्रसुताओं को घर से भोजन का प्रबंध करने से मुक्ति भी मिल रही है।
दरअसल जनपद में शिशुओं पर कुपोषण का गहरा प्रभाव देखा जाता है। अधिकांश गर्भवती में भी एनीमिया के लक्षण पाए जाते हैं। इसके लिए अनेक प्रयास व योजनाएं चलाकर इससे मुक्ति दिलाने में शासन-प्रशासन जुटा है। अस्पताल प्रशासन ने प्रसूताओं को नाश्ता व भोजन देने की व्यवस्था बेहतर कर रखी है। प्रसव के बाद 48 घंटे तक जच्चा-बच्चा अस्पताल में चिकित्सक

की देखरेख में रहते हैं। इस दौरान उन्हें पौष्टिक आहार देना जरूरी होता है। राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत लक्ष्मी महिला एसएचजी प्रेरणा कैंटीन की ओर से पौष्टिक नाश्ता व भोजन मुहैया कराया जा रहा है। ताकि समूह की महिलाओं को काम मिले। इससे कैंटीन की आमदनी में बढ़ोतरी तो होगी ही, आधी आबादी का आर्थिक स्तर भी सुधरेगा।
प्रसुताओं को मिल रहा है स्वास्थ्यवर्धक नाश्ता,भोजन
कैंटीन से प्रसूताओं को दिए जाने वाले नाश्ता व भोजन की गुणवत्ता पूर्ण व स्वास्थ्यवर्धक है। इसकी निगरानी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी के द्वारा की जा रही है। वैसे तो कैंटीन से चाय, पकौड़ा, बोतलबंद पानी, पनीर, मिष्ठान आदि की बिक्री की जाती है। कैंटीन संचालिका

को प्रति लाभार्थी एक सौ पचास रुपये प्रति लाभार्थी की दर से भुगतान किया जा रहा है जिसमें 18 प्रतिशत जीएसटी भी देनी पड़ रही है। जिसमें प्रसूताओं को सुबह का नाश्ता, दोपहर में खाना व शाम को भोजन के साथ फल दिया जा रहा है। प्रसूताओं को नाश्ता व भोजन स्टील के बर्तनों में परोसा जाता है।
प्रसूता-1 शकुंतला पत्नी महिपाल ब्लॉक जगत निवासी खुनक ने कहा नाश्ते और भोजन में रोटी चावल सलाद फल दूध पोहा ब्रेड दलिया आदि मिला था अस्पताल में मिलने वाले भोजन नाश्ता भरपूर मिला था।

प्रसूता- 2 संगीता पत्नी अंशुल ब्लॉक जगत निवासी खुनक ने कहा अस्पताल में सुबह को बेहतर नाश्ता दोपहर और शाम को मिलने वाला भोजन में रोटी चावल सलाद सब्जी दाल सुबह नाश्ते में फल दूध पोहा ब्रेड दलिया अंडा पर्याप्त मिला है।
प्रसूता- 3 गुड्डू देवी पत्नी ज्ञान सिंह ने बताया महिला अस्पताल में हमे दाल सब्जी रोटी चावल सलाद फल दूध पोहा दलिया मिला था हम अंडा नहीं खाते है इसलिए हमने अंडा लेने से मना कर दिया उसकी जगह हमने फल दूध पोहा ब्रेड ले लिया था हमे किसीसे कोई शिकायत नहीं है।हम हमारा बच्चा दो स्वस्थ हैं।

तीमारदार – 4 ज्ञान सिंह ने कहा हमारी पत्नी की डिलीवरी 25 फरवरी को महिला अस्पताल में हुई थी यहां मिलने वाली डाइट हमारे मरीज को पूरी मिली है। हमे इस संबंध कोई शिकायत नहीं है।
संचालिका लक्ष्मी महिला एसएचजी प्रेरणा कैंटीन गुड्डी देवी
महिला अस्पताल की कैंटीन से संस्थागत प्रसव के लिए आने वाली महिलाओं को नाश्ता व भोजन साफ और स्वच्छ शासन की गाइड लाइन के अनुसार देने की बेहतर व्यवस्था की रही है। प्रसुताओं को मिलने वाले भोजन नाश्ता की गुणवत्ता मानक के अनुसार भरपूर रहती है।
रिपोर्टर भगवान दास





