बच्चों के अधिकारों की बात आते ही एक्शन मोड़ में आ जाते है हयात नगर थाना प्रभारी चमन सिंह

संभल। यूपी के जनपद सम्भल में बच्चों के साथ अगर किसी ने कुछ भी गलत किया तो उसकी ख़ैर नहीं ये कहना है हयातनगर थाना प्रभारी चमन सिंह का दरअसल पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई एवं अपर पुलिस अधीक्षक श्रीशचंद्र के निर्देशन में पूरे सम्भल जिले में बच्चों की सुरक्षा के लिए सम्भल पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान चलाया जा रहा और अभी हाल ही में एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई से जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रन के प्रोजेक्ट मैनेजर गौरीशंकर चौधरी ने मिलकर बाल आपराधों पर लगाम लगाने के लिए सहयोग मांगा था जिसके अनुपालन में जिले के सभी थाना प्रभारियों को जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रन का सहयोग करने को कहा था इसी क्रम में हयातनगर थाना प्रभारी चमन सिंह ने तत्परता दिखाते हुए तीन सदस्यीय टीम का गठन किया जो हयातनगर थाना क्षेत्र में बाल अपराधों जैसे बाल विवाह बाल श्रम एवं बाल तस्करी पर लगाम लगाने के लिए जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रन का सहयोग कर रही है

और लगातार बाल श्रम के खात्मे के लिए क्षेत्र में अभियान चला रही है बुद्धवार को महाशिवरात्रि पर्व पर एक छोटा बच्चा उम्र करीब 8 वर्ष थाना हयातनगर क्षेत्र के पातालेश्वर मंदिर के पास रोता हुआ मिला सम्भल पुलिस द्वारा पूछने पर बच्चे ने अपना नाम अमरजीत बताया है बच्चे से उसके माता-पिता के बारे में पूछा गया तो नहींं बता सका है ,जिसके सम्बन्ध में तत्काल हयातनगर थाना प्रभारी चमन सिंह द्वारा अविलम्ब एक टीम का गठन किया गया है एवं बच्चे के माता पिता को ढूंढने की कवायत शुरू की है,और आखिर पुलिस की मेहनत रंग लाई है ,और बच्चे के परिजनों गीता पत्नी जगराम व बनवारी पुत्र रामप्रसाद निवासी ग्राम लहराकमंगर थाना हयातनगर को बुलाकर बच्चे को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है,यह देखकर सभी थाना प्रभारी चमन सिंह की प्रशंसा कर रहे हैं।

सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट

You missed