युवा हर चुनौती का करें सामना : प्रो.आशीष
बदायूं : नेहरू मेमोरियल शिवनारायण दास स्नातकोत्तर महाविद्यालय में त्रिदिवसीय रोवर्स-रेंजर्स प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ हुआ। प्राकृतिक आपदाओं में स्वयं को तैयार रखने की ट्रेनिंग दी गई।
प्राचार्य प्रो.आशीष कुमार सक्सेना ने स्काउट ध्वज फहराया। उन्होंने कहा कि युवा हर चुनौती का सामना करने की ताकत रखते हैं और हर कार्य को संभव कर दिखाते हैं।

पूर्व जिला ट्रेनिंग कमिश्नर संजीव कुमार शर्मा ने कहा कि युवा श्रेष्ठ संस्कारों को अर्जित करें और अपने खून पसीने की कमाई का एक अंश राष्ट्र ऊंचा उठाने में भी लगाएं।
बीएड विभाग के डा. मनवीर सिंह ने कहा कि बच्चे देश भक्तों और क्रांतिकारियों की शौर्य गाथा सुनकर श्रेष्ठ नागरिक बनें।
पूर्व प्राचार्य डा. संजीव कुमार सक्सेना ने शिविर का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि स्काउटिंग बच्चों को देश का श्रेष्ठ नागरिक बनाती है।

इस मौके पर डा.सिद्धार्थ कश्यप, डा.एमएम फर्शोरी, डा.प्रदीप चौरसिया, कैप्टन संतोष कुमार सिंह, डा.शिवराज कुमार, डा.रवि भूषण पाठक, डा. संदीप नायक, आकाश कुमार आदि मौजूद रहे।
संचालन रोवर्स इंचार्ज लक्ष्य सिंह चौधरी, रेंजर्स इंचार्ज रुचि चौहान, डा.नीतू गुप्ता ने संयुक्त रूप से किया।
रिपोर्टर निर्दोष कुमार शर्मा





