पुलिस कार्रवाई न होने से दबंगों के हौसले बुलंद
पीड़ित को जान से मारने की दे रहे धमकियां
पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय पहुंचकर पीड़ित ने लगाई न्याय की गुहार
संभल। यूपी के जनपद सम्भल में हयात नगर थाना क्षेत्र के सराय तरीन में लॉटरी का बकाया रुपया मांगना एक परिवार पर उस समय भारी पड़ गया। जब समाजवादी पार्टी से जुड़े दबंगों ने गुंडागर्दी दिखाते हुए गरीब को उसकी दुकान पर पहुंच कर बहरहमी के साथ पिटाई करते हुए धारदार हथियार से सर फोड़कर घायल कर

दिया है,पुलिस ने मामला तो दर्ज कर लिया है लेकिन आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं, आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से पीड़ित को लगातार जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं, पीड़ित परिवार अपनी मां और पिता के साथ पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय पर गुहार लेकर पहुंचा है।
पुलिस क्षेत्राधिकार अनुज चौधरी को प्रार्थना पत्र देते हुए पीड़ित की मां नसीमा पत्नी युसूफ निवासी कस्सावान सरायतरीन ने बताया कि उसका बेटा मोहम्मद आलम मोहल्ले के लोगों की लाटरिया डालता है, मोहल्ले के जफर पर लॉटरी के बकाया 60000 रुपया नहीं देने पर जब उसके बेटे मोहम्मद आलम ने तकादा किया तो जफर उसके तीनों बेटे समीर, आमिर, आयन मेरे बेटे मोहम्मद आलम की परचून की दुकान पर पहुंचे और दुकान का काउंटर तथा रखा सभी सामान तोड़फोड़ करते हुए बाहर फेंक दिया है ,बेटे के विरोध करने पर उसे

पीटना शुरू कर दिया है,मेरे बेटे मोहम्मद आलम के सिर में धारदार हथियार मारकर बुरी तरह घायल कर दिया है ,सरायतरीन पुलिस चौकी में शिकायती पत्र दिया तो कार्रवाई नहीं हुई, बल्कि हयात नगर थाने में आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज तो कर लिया परंतु आरोपी अभी गिरफ्तार नहीं हुए हैं जफर और उनके तीनों बेटे लगातार उसके बेटे को जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं, मुझे और मेरे बेटे को जान माल का खतरा बना हुआ है, मां ने आरोपियों की गिरफ्तारी और उनसे बकाया 60000 रुपया दिलाए जाने की गुहार लगाई है, पुलिस क्षेत्राधिकारी अनुज चौधरी ने पीड़ित परिवार को कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट





