सम्भल । जिलाधिकारी डॉ, राजेंद्र पेंसिया एवं पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई ने सम्भल सदर कोतवाली क्षेत्र में स्थित प्रमुख तीर्थों में से एक सूरजकुंड मंदिर की

व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया है,तथा दर्शन किये गए है,एवं यहाँ स्थित तालाब की पैमाईश को लेकर

आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं,इस अवसर पर उपजिलाधिकारी चंदौसी निधि पटेल, उपजिलाधिकारी

सम्भल वंदना मिश्रा तथा क्षेत्राधिकारी बहजोई डाॅ0 प्रदीप कुमार सिंह, एवं अधिशासी अधिकारी नगर

पालिका सम्भल डाॅ. मणिभूषण तिवारी एवं संबंधित अधिकारी ,कर्मचारी उपस्थित रहे।
सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट





