संभल। आपसी भाईचारा और साम्प्रदायिक सद्भाव को मज़बूत करने के लिए आरपीआई के मुस्लिम पदाधिकारियों ने कांवरियों की जलपान कराकर सेवा की है,बड़ी संख्या मे कार्यकर्ताओं ने कैम्प लगाकर सेवा कार्य किया है।

यूपी के जनपद सम्भल में हयातनगर थाना क्षेत्र के बहजोई मार्ग पर रिपिब्लकन पार्टी ऑफ इण्डिया,आठवले, के पदाधिकारियों ने इखटठा होकर कैम्प लगाया है,जिसमे जिलाध्यक्ष मौहम्मद समीर

अहमद एवं जिला महामंत्री ज़ुबैर अली अल्वी के संयुक्त नेतृत्व में पार्टी पदाधिकारियों ने रास्ते से गुजरने वाले कांवरियों को जलपान कराया है,हरिद्वार एवं अन्य स्थानो से आने वाले भोले के भक्तों को पानी की बोतल और

फलो का वितरण किया है ,साथ ही उनका हालचाल पूछा और इस सेवा कार्य को करते हुए आपसी भाईचारा और सम्प्रदायिक सद्भाव को मज़बूत किया है ,जिला महामंत्री ज़ुबैर अली अल्वी ने कहा कि हम लोग हिन्दू

और मुस्लिम के साथ भाईचारे को मज़बूत कर रहे हैं, हमारी पार्टी मे हर जाति धर्म और समाज का सम्मान है।,हर वर्ष हम यह कार्य करते हुए,हमारा नारा है हिन्दू, मुस्लिम, सिक्ख, ईसाइ आपस में हैं सब भाई-भाई।

सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट