Oplus_131072


कादरचौक – थाने के सामने टेंपो चालक अपनी वाहन को रोड पर खड़ा कर सवारियां भरते हैं जिसके कारण जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। इन टेंपो चालकों में पुलिस प्रशासन का बिल्कुल भी खौफ नहीं है यह अपनी मनमानी करते हैं इसी मनमानी से परेशान होकर पुलिस ने मंगलवार को वाहन चेकिंग अभियान चलाया।
25 फरवरी को रिक्शा और टेंपो चालक थाने के सामने रोड पर वाहनों को खड़ा कर रोड पर अतिक्रमण और रोड जाम कर रहे थे तभी कस्बा उप निरीक्षक बलवीर

सिंह कांस्टेबल राजेश कुमार ने टेंपो, रिक्शा चालकों से टेंपो को रोड पर खड़ा कर भरने से मना किया मगर टेंपो चालकों ने पुलिस की बात नहीं मानी उसके बाद कस्बा उपनिरीक्षक बलवीर सिंह ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया चेकिंग अभियान चलाते ही टेंपो ई रिक्शा चालकों में भगदड़ मच गई पुलिस ने नाबालिक द्वारा रिक्शा चलाये जाने पर रिक्शा को पकड़कर थाने में खड़े कर दिये और कुछ टेंपो चालकों के चालान किया। टेंपो चालकों की वजह से रोड पर जाम लगता है जिसमें कभी-कभी एंबुलेंस 1 घंटे फंसी रहती है इन टेंपो चालकों की वजह से कभी किसी दिन कोई बड़ा हादसा हो सकता है।

रिपोर्टर निर्दोष कुमार शर्मा