पुलिस महकमे की हो रही फजीहत

बदायूं।कुंवरगांव पुलिस की जेब गर्म करने के नाम फजीहत करा रही है चाहे वह वाहन चैकिंग हो या अन्य कोई मामला हो।
कुंवरगांव थाने के एक सिपाही का अजीबोगरीब मामला सामने आया है जहां उसने बाइक छोड़ने के नाम पर चार हजार रुपए लेकर पुलिस महकमे की फजीहत करा दी ।थाना क्षेत्र के गांव बाबट निवासी गौरव 22 जनवरी को रात्रि लगभग दो बजे बदायूं के गोल्डन रिसोर्ट में एक शादी समारोह से लौट रहा था जहां उसकी बाइक में कासिमपुर के पास पेट्रोल खत्म हो गई जिसके बाद गौरव बाइक को पेट्रोल पंप पर लेकर पहुंचा जहां पेट्रोल पंप बंद था ।जिसके बाद गौरव ने बाइक पेट्रोल पंप पर ही खड़ी कर दी ।और पैदल ही अपने गांव वावट चला गया पेट्रोल पंप खड़ी लावारिस बाइक की सूचना पेट्रोल पंप कर्मियों ने डायल 112 को दी तो थाने से कुलदीप सिपाही भी मौके पर पहुंच गया और बाइक कमरे के अंदर खड़ी करा दी । जिसके बाद दूसरे दिन गौरव पेट्रोल पंप पर बाइक लेने पहुंचा तो वहां मौजूद पेट्रोल पंप

कर्मियों ने सिपाही का नाम लिया कि उन्होंने बाइक देने को मना कर दिया है। जिसके बाद गौरव ने सिपाही से संपर्क किया तो सिपाही ने बाइक छोड़ने का नाम पर आठ हजार रुपए की मांग की जिसमें 5 हजार रुपए में समझौता हो गया जहां गौरव ने अपने भाई गुलड़िया निवासी रजनीश को बुलाया जिसके बाद शाम को कुंवरगांव में लगभग आठ बजे सिपाही को चार हजार रुपए दे दिए । जिसकी शिकायत रजनीश और गौरव ने मंगलवार को थाने पहुंचकर थानाध्यक्ष से की तो थाने में सिपाही की जमकर छीछालेदर हुई जिसके बाद सिपाही ने रजनीश को दो हजार रुपए लौटा दिए और वाकी रुपए अगले दिन देने को कह दिया है सिपाही के इस कारनामे से क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है और पुलिस महकमे की जमकर फजीहत हो रही है।

रिपोर्टर भगवान दास