बदायूं। थाना सिविल लाइन क्षेत्र में एक बाइक सवार ने किसान की जेब से पचास हजार रुपए निकाल लिए मामला उस वक्त का है जब किसान ट्रैक्टर की किस्त एक्सिस बैंक में जा रहा था इंद्रा चौक पर बाइक सवार ने किसान को बैंक पर छोड़ने की बात कह कर किसान को अपने बीच में बैठा लिया। जिसका फुटेज सीसीटीवी कैमरे में दिख रहा है।

थाना सिविल लाइन क्षेत्र के इंद्रा चौक रेलवे स्टेशन रोड पर मंगलवार को दोपहर के समय एक बाइक सवार ने किसान की जेब से पचास हजार रुपए निकाल लिए किसान राज बहादुर, निवासी गांव काला कुंडा थाना

मूसाझाग ने बताया कि अपने ट्रैक्टर के लोन की किस्त एक्सिस बैंक में जमा करने के जा लिए जा रहा था तभी इंद्राचौक के पास एक बाइक ने अपनी बातों में उलझाकर मुझे बीच में बैठा लिया कहा आपको बैंक पर

छोड़ देंगे। बाइक पर मेरे पीछे जो युवक बैठा उसने ब्लेड मारकर मेरी जेब में पचास हजार रुपए निकल लिए उसके बाद मुझे बैंक के पास छोड़ दिया जब मैने अपनी जेब देखी तब जेब कटी हुई थी रुपए गायब थे बाइक सवार को देखा तब तक वहां से फरार हो गए। उसके बाद बैंक के फील्ड ऑफिसर को आपबीती सुनाई

किसान राज बहादुर ने बताया कि शहर के इंद्रा चौक से बाइक सवार दो लुटेरे मेरे पीछे लग गए और उन्हें अपनी बाइक से बैंक तक छोड़ने की बात कहने लगे। उसके बाद मैं व बाइक पर बैठ गया लेकिन लुटेरों ने इंद्रा चौक से रेलवे स्टेशन रोड के बीच में उनकी जेब काट ली और 50 हजार रुपये छीन लिए। उसके बाद किसान और बैंक फील्ड ऑफिसर ने घटना के फुटेज होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे निकलवाए है। जिसमें बाइक सवार को बीच में बैठाल कर ले जाते हुए दिख रहा है। पीड़ित किसान ने सिविल लाइन पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई है, पुलिस जांच कर रही है।
रिपोर्टर भगवान दास





