बदायूं। राजकीय महाविद्यालय, बदायूं (आवास विकास) में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना की तृतीय इकाई, रानी लक्ष्मी बाई के सात दिवसीय शिविर के चतुर्थ दिन का शुभारंभ प्राचार्य डॉक्टर नरेंद्र बत्रा के निर्देशन

तथा कार्यक्रम अधिकारी डॉ. ज्योति विश्नोई के नेतृत्व में ग्राम पडौआ में स्वयं सेविकाओं ने गांव में जाकर ग्रामीणों को आपदा प्रबंधन के तरीकों के बारे में जागरूक किया। ग्रामीणों को बताया कि प्राकृतिक आपदाओं को रोकना

संभव तो नहीं है लेकिन उनके प्रभाव को कम करने के लिए कई उपाय किए जा सकते हैं। जैसे भूकंप के दौरान सुरक्षित स्थानों पर जाना और वहां तब तक रहना जब तक कि खतरा टल ना जाए। बच्चों ने बताया कि आपदा

के लिए भारत सरकार ने कानून बनाया है और किस तरीके से वह कानून सब ग्रामीण उसे कर सकते हैं। इस बारे में भी उन्हें जानकारी दी गई एवं ग्रामीणों से संवाद कर उन्हें बताया कि बांधों का निर्माण करके बाढ़ के प्रभाव को काम किया जा सकता है। एवं सिंचाई

प्रणालियों का विकास करके सूखे के प्रभाव को भी कम किया जा सकता है एवं पानी का संचयन करके सूखे के दौरान पानी की कमी को पूरा किया जा सकता है कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर ज्योति विश्नोई ने सभी का आभार प्रकट किया कार्यक्रम में रजिया सुल्तान अंशिका प्रतीक्षा स्वाति रहनुमा वैष्णो देवल तुलसा अलीशा कोमल काजल प्रतीक्षा प्रियांशी वर्मा मुस्कान साहिबा आदि छात्राएं उपस्थित रही।
रिपोर्टर रामू सिंह





