सम्भल । बार कौंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के के आह्वान पर आज सम्भल के अधिवक्ताओं ने विशाल जुलूस निकाल कर सरकार के विरुद्ध नारेबाजी की है तथा अधिवक्ताओं ने कहा कि सरकार अधिवक्ता संशोधन

बिल 2025 को वापस लेना होगा अधिवक्ता इस काले कानून को लागू नहीं होने देंगे अधिवक्ताओं ने सरकार को चेतावनी दी है कि,सरकार अधिवक्ताओं से टकराने की

कोशिश ना करे अन्यथा सरकार की विदाई तय है अधिवक्ताओं ने एक जुट होकर उपनिबंधक कार्यालय एवं जिला कोषागार की तालेबंदी की इस दौरान मुख्य

रूप से प्रदीप कुमार गुप्ता डॉ अमित कुमार उठवाल, मोह इस्लाम ,मोह कामिल ताहिर हुसैन, शरद भारद्वाज, मोह जफर, अली सादिक , गुरुदत्त गुप्ता, उमर अल्वी,

अरविंद सिंह, जितेंद्र कुमार मौर्य, सचिन कुमार, वाहिद सैफी, रवि चौधरी, गजनफर हुसैन अब्दुलरहमान , गजेंद्र सिंह, रामरहीस यादव आदि अधिवक्ता शामिल हुऐ।

सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट