गाडगे यूथ ब्रिगेड ने निकाली भव्य शोभायात्रा

बदायूं।गाडगे यूथ ब्रिगेड शोभायात्रा समिति ने समाज सुधारक महापुरुष राष्ट्रीय संत गाडगे की 149 वीं जयंती मनाई वहीं संत गाडगे समाजोत्थान समिति ने बड़े हर्षोल्लास के साथ छात्रावास स्थित नेकपुर में जयंती मनाई जिसके विशिष्ट अतिथि महेश चंद्र गुप्ता पूर्व

मंत्री,सदर विधायक ने संत गाडगे की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। समिति के पदाधिकारियों एवं समाज के गणमान्य लोगों ने अतिथियों का फूल माला पहनाकर स्वागत कर बाबा संत गाडगे की मूर्ति पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए।
पूर्व विधायक प्रेम स्वरूप पाठक ने समाज उत्थान के लिए एक संदेश दिया संत गाडगे बाबा के विचारों को

बताया उनके बताए गए मार्ग पर चलने का आह्वान किया उनका नारा था शिक्षित बनो, संगठित रहो,संघर्ष करो अपने बच्चों को शिक्षा अवश्य दो चाहे घर के बर्तन बेचकर मिट्टी के बर्तन में खाना क्यों ना खाना पड़े।इस मौके पर संत गाडगे समाज उत्थान समिति के पदाधिकारियों संरक्षक श्रीपाल वर्मा एडवोकेट, आरके

वर्मा,डीपी कनौजिया, नेमचंद, पूरनलाल,प्रेमवीर वर्मा, श्रीकृष्ण वर्मा, जिलाध्यक्ष सुरेश पाल माथुर, कोषाध्यक्ष ओमकार वर्मा, श्याम पाल एडवोकेट, राजपाल फौजी, संगठन मंत्री अनूप सिंह तेजपाल वर्मा प्रचार मंत्री रामनरेश, श्यामपाल एलआईसी,सदस्य एवं शीला देवी आदि लोग उपस्थित रहे।
गाडगे यूथ ब्रिगेड शोभायात्रा समिति के मुख्य अतिथि

पूर्व मंत्री आबिद रजा ने हरी झंडी दिखकर शोभायात्रा को रवाना किया शोभायात्र अंबेडकर पार्क से प्रारंभ होकर गांधी ग्राउंड, रजी चौक, शाहबाजपुर, टिकटगंज चौराहा, पथिक चौक,मीराजी चौकी पर सम्पन्न हुई।इस मौके पर गाडगे समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमरदीप माथुर व पदाधिकारी नीरज कन्नौजिया जिला अध्यक्ष, प्रवेश कुमार जिला उपाध्यक्ष, सुनील कुमार आईटीसी प्रभारी, दिनेश माथुर प्रदेश सदस्य, सौदान सिंह पूर्व

जिला अध्यक्ष, रामनिवास दिवाकर समाजसेवी, ऋषिपाल, सुखलाल, पवन जाटव, शिवम दिवाकर, राजीव दिवाकर, विपिन दिवाकर, पप्पू दिवाकर, प्रदीप कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

रिपोर्टर भगवान दास