लार्ड बेडेन पावेल ने दुनियां को दी स्काउटिंग कला

बदायूं : स्काउट भवन प्रशिक्षण केंद्र पर भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश संस्था और नेहरू मेमोरियल शिवनारायण दास स्नातकोत्तर महाविद्यालय के तत्वावधान में स्काउटिंग के जन्मदाता लार्ड बेडेन पावेल का 169 वां चिंतन दिवस और लेडी पावेल का 137 वां

सेवा दिवस के रुप में धूमधाम से मनाया गया। शिक्षक-शिक्षिकाओं और छात्र-छात्राओं ने लार्ड बेडेन पावेल और लेडी बेडेन पावेल के चित्र पर पुष्पार्चन किया। बीएड प्रशिक्षुओं ने सुंदर रंगोली और बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी।


मुख्य अतिथि स्काउट संस्था के प्रादेशिक वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं जिला मुख्यायुक्त महेश चंद्र सक्सेना ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ कराया। उन्होंने कहा लार्ड बेडेन पावेल ने

दुनियां को कुछ दिया तो वह स्काउटिंग दी। जो आज भी बच्चों में नैतिक संस्कारों के साथ देशभक्ति का जज्बा भी पैदा कर रही है।
विशिष्ट अतिथि बीएड स्काउट शिविर संयोजक प्रो.मनवीर सिंह ने युवा अपनी शक्ति और सामर्थ्य को राष्ट्रहित में लगाएं।


पूर्व जिला ट्रेनिंग कमिश्नर संजीव कुमार शर्मा ने कहा कि स्काउटिंग बच्चों का अनुशासित वर्दीधारी संगठन है। लार्ड बेडेन पावेल ने इंग्लैंड स्थित ब्राउन्सी द्वीप पर 1907 में पहला शिविर लगाकर स्काउटिंग का श्री गणेश किया। दुनियां भर युवा स्काउटिंग की ट्रेनिंग पाकर अपने देश के श्रेष्ठ नागरिक बन रहे हैं। बीएड प्रशिक्षुओं ने

ध्वजारोहण किया और मनमोहक रंगोली सजाई। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी।
जिला सचिव आलोक कुमार पाठक, समाजसेवी सुभाष मैथिल और कोषाध्यक्ष विनोद कुमार सक्सेना बिन्नी ने बीएड प्रशिक्षुओं और बच्चों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।


इस मौके पर पूर्वी सक्सेना, मधुलता सक्सेना, नीतू गोयल, अंजलि अग्रवाल, बुशरा नाजीर, राशिका सक्सेना, यश नारंग, सोनम नारंग आदि मौजूद रहे।
संचालन डीओसी मोहम्मद असरार, डीटीसी सत्यपाल गुप्ता, पूर्वी सक्सेना ने संयुक्त रूप से किया।

रिपोर्टर निर्दोष कुमार शर्मा