दीपेश कुमार जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार बने जिला मंत्री

बदायूं।उत्तर प्रदेश लैब टेक्नीशियन एसोसिएशन का द्विवार्षिक मीटिंग आयोजित की गई जहां जिला इकाई का सर्वसम्मति से संघ का गठन किया गया। उत्तर प्रदेश लैब टेक्नीशियन एसोसिएशन की जनपदीय बैठक शनिवार को राजकीय मेडिकल कॉलेज में शैलेश मिश्रा की अध्यक्षता में हुई, जिसमें लैब टेक्नीशियन की समस्याओं पर चर्चा की गई। साथ ही 4200 पे ग्रेड पद नाम परिवर्तन आदि की मांग उठाई गई। बैठक में लैब एसोसिएशन ने वार्ता कर अपने अपने विचार व्यक्त किए।
उसके बाद लैब संघ के पदाधिकारी को नियुक्त किया गया।


दीपेश कुमार को जिलाध्यक्ष व जिला मंत्री प्रमोद कुमार, कोषाध्यक्ष रजनीश कुमार पटेल, उपाध्यक्ष श्वेता वर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मृत्युंजय चौधरी,सत्येंद्र यादव को संरक्षक बनाया गया।
जिला कार्यकारिणी का गठन कर जनपद में लैब टेक्नीशियन एसोसिएशन को मजबूती प्रदान करने के लिए कार्य करने हेतु दृढ़ निश्चय के साथ जिला टीम का गठन किया गया है। इस अवसर पर लैब टैक्नीशियन एसोसिएशन के सदस्य राहुल कुमार, मंजू राजपूत, संजय सिंह, सुनील कुमार, वाहिद खान, नौमान, संतोष कुमार आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्टर भगवान दास