युवाओं को मिले सही मार्गदर्शन तो उमंग उत्साह से भर उठेगा जीवन

बदायूं : नेहरू मेमोरियल शिव नारायण दास स्नातकोत्तर महाविद्यालय में भारत स्काउट गाइड संस्था के तत्वावधान में चल रहे पांच दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन स्काउट गाइड को घनें जंगलों, कंदराओं में भ्रमण और जीवन जीने की कलाओं का प्रशिक्षण दिया गया।


पूर्व प्राचार्य डा.संजीव कुमार सक्सेना और डा. आशीष कुमार गुप्ता ने संयुक्त रूप से स्काउट ध्वज फहराया। श्री सक्सेना ने कहा कि युवाओं की शक्ति सृजन के कार्य में लगे, तो नया इतिहास रचना की सामर्थ्य रखती है।
कार्यक्रम संयोजक प्रो. मनवीर सिंह ने कहा कि युवाओं को सही मार्गदर्शन मिले तो फिर से जीवन उमंग और उल्लास से भर उठेगा।
पूर्व जिला ट्रेनिंग कमिश्नर संजीव कुमार शर्मा ने कहा कि दुनियां में हर देश शांति और सद्भावना से नहीं, युद्ध से विजय प्राप्त करना चाहता है। इसके विनाशकारी प्रणाम ही देखने को मिलते हैं। युवा अपनी शक्ति को देशहित में लगाएं।


बीएड प्रशिक्षुओं को शिविर के नियम, उद्देश्य, स्काउटिंग का वर्गीकरण, रोटा चार्ट, टोली के उत्तरदायित्वों आदि की ट्रेनिंग दी।
डा. विक्रांत उपाध्याय के नेतृत्व में टोली सदस्यों को जिम्मेदारी सौंपी गईं। इस मौके पर हर्ष कुमार, पारस यादव, प्रियंका गंगवार आदि मौजूद रहीं।

रिपोर्टर निर्दोष कुमार शर्मा