सीएनएन न्यूज भारत ब्यूरो महराजगंज :: ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर स्थित कलिंगा इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी (केआईआईटी) के हॉस्टल में एक नेपाली बीटेक छात्रा की संदिग्ध हालात में मौत के बाद नेपाल में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।
इसी कड़ी में आज रुपन्देही जिले के भैरहवा में सिद्धार्थ संज्जाल एसोसिएशन रूपंदेही के बैनर तले एक विशाल शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारियों ने भैरहवां के देवकोटा चौक से मिलन चौक होते हुए जिलाधिकारी कार्यालय तक रैली निकाली और मृतक छात्रा को न्याय दिलाने की मांग करते हुए जिलाधिकारी (सीडीओ) को ज्ञापन सौंपा।
इस विरोध प्रदर्शन में सिद्धार्थ संज्जाल एसोसिएशन रूपंदेही के अध्यक्ष अनिल कुमार ज्ञवाली, नेपाल भारत मैत्री संघ के जिला अध्यक्ष श्री चंन्द गुप्ता, चंद्र प्रकाश श्रेष्ठ, डॉ. शांत कुमार शर्मा, मधू पंथी , सतीश कुमार कौशल उर्फ दीपक, बिंदू न्योपाने सचिव, हरीश सेठिया ,केशव राज ग्यावली, राम मिलन यादव,किशोर जोशी, राम प्रसाद पोखरेल, शांता कंदेल, रवीन्द्र शर्मा , महिला समूह के पदाधिकारी समेत बड़ी संख्या में विभिन्न संगठनों के लोग मौजूद रहे।
प्रदर्शनकारियों ने प्रकृति लम्साल की मौत की निष्पक्ष जांच और दोषियों को सख्त से सख्त सजा देने की मांग की। लोगों का कहना है कि यदि जल्द न्याय नहीं मिला तो विरोध प्रदर्शन और तेज किया जाएगा।